मंडाविया और अश्विनी वैष्णव ने 'जन औषधि ट्रेन' को दिखाई हरी झंडी, औषधि केंद्रों के बारे में फैलाई की जागरूकता

Jan Aushadhi Train
ANI
अंकित सिंह । Mar 3 2023 6:53PM

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि 1-7 मार्च तक देश में जन औषधि सप्ताह मनाया जाता है। जन औषधि केंद्र प्रधानमंत्री द्वारा खोली हुई सस्ती दवा की दुकान है। उन्होंने कहा कि लोगों में जन औषधि लोकप्रिय हो रही है।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज जन औषधि ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। दोनों नेताओं ने हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से जन औषधि ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। इस ट्रेन का मकसद दूरदराज के इलाकों में औषधियों के प्रति जागरूकता पैदा करना है। यह ट्रेन देश के 9000 से अधिक औषधि केंद्रों में उपलब्ध सस्ती और कारगर दवाओं के बारे में आम लोगों को जानकारी देगी तथा उन्हें जागरूक करेगी। यह ट्रेन शाम 5:00 बजे हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से रवाना हुई। ठीक इसी तरह से पुणे से दानापुर के लिए भी एक ट्रेन की शुरुआत हुई है जो 4 राज्यों को 2 महीने के लिए कवर करेगी। 

इसे भी पढ़ें: Tamil Nadu में बिहारी मजदूरों की पिटाई, दो की मौत, वापसी के लिए ट्रेनों में जगह नहीं, भाजपा ने नीतीश को घेरा

इस अवसर पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि 1-7 मार्च तक देश में जन औषधि सप्ताह मनाया जाता है। जन औषधि केंद्र प्रधानमंत्री द्वारा खोली हुई सस्ती दवा की दुकान है। उन्होंने कहा कि लोगों में जन औषधि लोकप्रिय हो रही है।9000 से केंद्र पर रोज 12000 से अधिक लोग दवा लेने आते हैं, उन्हें सस्ती दवा मिलती है। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि आज स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया के साथ मिलकर तय किया कि देश के बड़े रेलवे स्टेशनों पर जन औषधि केंद्र लगाया जाएगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़