Manipur: अरंबाई टेंगोल के दो सदस्य गिरफ्तार, हथियार जब्त

weapons
प्रतिरूप फोटो
creative common

पुलिस के मुताबिक, सिंह और किशोर के कब्जे से एक मैगजीन और 16 कारतूस के साथ एक इंसास राइफल तथा एक मैगजीन और तीन कारतूस के साथ .38 कैलिबर की पिस्तौल जब्त की गई है।

मणिपुर के इंफाल वेस्ट जिले में सशस्त्र समूह अरंबाई टेंगोल के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से हथियार जब्त किए गए हैं। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि नंबुल मापल क्षेत्र से बुधवार को गिरफ्तार किए गए अरंबाई टेंगोल सदस्यों की पहचान कंगबाम लेनिन सिंह (43) और तोइजम शांति किशोर (50) के रूप की गई है।

पुलिस के मुताबिक, सिंह और किशोर के कब्जे से एक मैगजीन और 16 कारतूस के साथ एक इंसास राइफल तथा एक मैगजीन और तीन कारतूस के साथ .38 कैलिबर की पिस्तौल जब्त की गई है। पुलिस के अनुसार, सिंह और किशोर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़