Prabhasakshi NewsRoom: Manish Sisodia की गिरफ्तारी के बाद सबसे बड़ा प्रश्न- दिल्ली के बजट का क्या होगा?

Manish Sisodia
ANI

आम आदमी पार्टी के सूत्रों ने बताया है कि राजस्व मंत्री कैलाश गहलोत अगले वित्त वर्ष के लिए दिल्ली सरकार का बजट पेश कर सकते हैं। आम आदमी पार्टी के एक पदाधिकारी ने कहा, ‘‘ऐसी संभावना थी कि सीबीआई उपमुख्यमंत्री को गिरफ्तार कर सकती है।''

सीबीआई द्वारा दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किए जाने के बाद राजधानी की सियासत में बड़ा उबाल आ गया है। इस गिरफ्तारी के विरोध में जहां आम आदमी पार्टी ने आज भाजपा मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करने की योजना बनाई है वहीं भाजपा का कहना है कि यह घोटालेबाज पार्टी की हताशा को दर्शाता है। उधर, दिल्ली पुलिस ने भाजपा मुख्यालय समेत कई महत्वपूर्ण स्थानों पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये हैं।

दूसरी ओर, सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं क्योंकि सिसोदिया के पास शिक्षा, वित्त और गृह सहित कुल 18 विभाग हैं। सिसोदिया की गिरफ्तारी से पहले पिछले साल जून में दिल्ली के तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार किया गया था। अब सिसोदिया की अनुपस्थिति के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पास दिल्ली में अपने शासन के एजेंडे को लागू करने के लिए कोई कद्दावर चेहरा नहीं है। केजरीवाल के लिए तत्काल चुनौती दिल्ली सरकार का बजट निर्धारित तरीके से पेश करने और सिसोदिया के बदले किसी नए नेता को खोजने की है। इसके अलावा क्योंकि सिसोदिया के पास लोक निर्माण विभाग भी था इसलिए माना जा रहा है कि तमाम निर्माण कार्यों पर उनकी अनुपस्थिति का सीधा असर पड़ सकता है।

इस बीच, आम आदमी पार्टी के सूत्रों ने बताया है कि राजस्व मंत्री कैलाश गहलोत अगले वित्त वर्ष के लिए दिल्ली सरकार का बजट पेश कर सकते हैं। आम आदमी पार्टी के एक पदाधिकारी ने कहा, ‘‘ऐसी संभावना थी कि सीबीआई उपमुख्यमंत्री को गिरफ्तार कर सकती है, इसलिए गहलोत पिछले कुछ दिनों से बजट से जुड़ी बैठकों में भाग ले रहे थे।'' उन्होंने कहा कि कैलाश गहलोत की ओर से 2023-24 का बजट पेश करने की संभावना है। हम आपको बता दें कि दिल्ली का बजट मार्च में आयेगा।

इसे भी पढ़ें: Delhi Liquor Scam | मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी को लेकर आप का देशव्यापी विरोध, दोपहर 2 बजे पेश होंगे डिप्टी सीएम

दिल्ली सरकार की वेबसाइट के मुताबिक कुल 33 विभाग हैं जिनमें से स्वास्थ्य, शिक्षा, लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी), सेवा, वित्त, बिजली, गृह और शहरी विकास सहित 18 विभाग सिसोदिया के पास हैं। इसके अलावा वह उन अन्य विभागों के प्रभारी भी हैं जो विशेष रूप से किसी मंत्री को आवंटित नहीं किए गए हैं। उल्लेखनीय है कि अरविंद केजरीवाल के अलावा, दिल्ली सरकार में छह कैबिनेट मंत्री हैं जिनमें जेल में बंद सत्येंद्र जैन भी शामिल हैं। सत्येंद्र जैन अब भी बिना किसी विभाग के मंत्री हैं। सत्येंद्र जैन को प्रवर्तन निदेशालय ने पिछले साल धनशोधन के एक मामले में गिरफ्तार किया था।

उधर, 2021-22 की आबकारी नीति लागू करने में कथित भ्रष्टाचार को लेकर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सीबीआई की ओर से आज दोपहर अदालत में पेश किया जायेगा। बताया जा रहा है कि कानून व्यवस्था की स्थिति को बनाये रखने के लिए उन्हें डिजिटली ही अदालत में पेश किया जायेगा। सीबीआई ने आज सुबह सिसोदिया का मेडिकल भी कराया है।

उल्लेखनीय है कि सिसोदिया को 2021-22 के लिए आबकारी नीति के विभिन्न पहलुओं पर लगभग आठ घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया था। जांच एजेंसी का कहना है कि आबकारी नीति तैयार करने और कार्यान्वयन दोनों में अनियमितताएं थीं और उसका मकसद आप से जुड़े लोगों को कथित तौर पर लाभ पहुंचाना था। सिसोदिया की गिरफ्तारी पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उपमुख्यमंत्री निर्दोष हैं और उनकी गिरफ्तारी "गंदी राजनीति" है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘मनीष बेकसूर हैं। उनकी गिरफ़्तारी गंदी राजनीति है। मनीष की गिरफ़्तारी से लोगों में बहुत रोष है। लोग सब देख रहे हैं। लोगों को सब समझ आ रहा है। लोग इसका जवाब देंगे। इस से हमारे हौसले और बढ़ेंगे। हमारा संघर्ष और मज़बूत होगा।''

उधर, मनीष सिसोदिया ने रविवार को सीबीआई के कार्यालय रवाना होने से पहले दिल्लीवासियों को लिखे पत्र में कहा कि उन्हें कुछ महीने जेल में रहना पड़ सकता है, लेकिन उन्हें इसकी जरा भी चिंता नहीं है। सिसोदिया ने कहा कि उनके खिलाफ झूठे आरोप लगाए गए हैं और उन्हें विश्वास है कि अदालत में उन्हें सभी आरोपों से बरी कर दिया जाएगा।

दूसरी ओर, रविवार रात दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी को लेकर केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि लोग इसका जवाब देंगे क्योंकि वे देख रहे हैं कि कैसे ‘‘देशभक्त और ईमानदार लोगों’’ को जेल भेजा रहा है जबकि देश के बैंकों को लूटने वालों के खिलाफ ‘‘कोई कार्रवाई नहीं की जाती।’’ केजरीवाल ने सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद उनके आवास पर उनकी पत्नी से मुलाकात करने के बाद पत्रकारों से कहा, ‘‘मनीष सिसोदिया को पूरी तरह झूठे मामले में गिरफ्तार किया गया है।'' उन्होंने कहा, ''मनीष जी सज्जन व्यक्ति, देशभक्त होने के साथ ही ईमानदार और बहादुर व्यक्ति हैं जो हर दम देश की सेवा में लगे रहे।’’

इस बीच, मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरोध में विरोधी दल आवाज बुलंद कर रहे हैं। उद्धव ठाकरे गुट के प्रवक्ता संजय राउत ने कहा है कि मनीष सिसोदिया के ऊपर जिस तरह से कार्रवाई हुई है उससे लग रहा है कि केंद्र सरकार अपने विरोधियों की आवाज़ बंद करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि क्या भाजपा में हिमालय से लाए हुए संत, महात्मा या साधु बैठे हैं? संजय राउत ने कहा कि हमारी पार्टी मनीष सिसोदिया के साथ खड़ी रहेगी। इसके अलावा तेलंगाना की सत्तारुढ़ पार्टी बीआरएस ने भी सिसोदिया की गिरफ्तारी की निंदा की है। उधर, भाजपा नेताओं ने सिसोदिया की गिरफ्तारी पर कहा है कि कानून अपना काम कर रहा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़