राहुल मेहनत कर रहे हैं पर उनका भविष्य नहीं बता सकताः मनमोहन

Manmohan Singh praises Rahul Gandhi for hard work in Himachal, Gujarat
[email protected] । Nov 18 2017 3:13PM

मनमोहन ने हिमाचल प्रदेश और गुजरात में चुनाव की तैयारियों के लिए ‘‘कड़ी मेहनत’’ करने के लिए आज कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की तारीफ की और उन्होंने उम्मीद जताई कि पार्टी इन चुनावों में विजयी होगी।

कोच्चि। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने हिमाचल प्रदेश और गुजरात में चुनाव की तैयारियों के लिए ‘‘कड़ी मेहनत’’ करने के लिए आज कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की तारीफ की और उन्होंने उम्मीद जताई कि पार्टी इन चुनावों में विजयी होगी। सिंह ने कहा कि राजनीति एक ऐसा पेशा है जिसमें कोई अनुमान नहीं लगाया जा सकता और कोई व्यक्ति इसमें सिर्फ प्रयास ही कर सकता है। वह एर्नाकुलम के सेंट टेरेसा कॉलेज में ‘‘भारत में वृहत् आर्थिक विकास: नीति आयाम’’ विषय पर एक संगोष्ठी के इतर संवाददाताओं से बात कर रहे थे।

उन्होंने हिमाचल प्रदेश और भाजपा शासित गुजरात में कांग्रेस की जीत की संभावनाओं पर एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘मेरा मानना है कि हमारे उपाध्यक्ष राहुल गांधी बहुत कड़ी मेहनत कर रहे हैं और मुझे उम्मीद है कि उनकी कोशिशों को जीत का ताज मिलेगा। लेकिन राजनीति एक ऐसा पेशा है जिसके बारे में कोई अनुमान नहीं लगाया जा सकता। किसी को कुछ पता नहीं होता। व्यक्ति केवल प्रयास करता है।’’

सिंह ने कहा कि वह यह भविष्यवाणी नहीं कर सकते कि क्या जीएसटी को लागू करने और नोटबंदी के भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के फैसले के खिलाफ लोगों का गुस्सा चुनाव में भी दिखाई देगा या नहीं। पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘बस मैं उम्मीद कर सकता हूं...मैं कोई भविष्यवक्ता नहीं हूं।’'

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़