मन की बात: दिवाली के मौके पर प्रधानमंत्री ने त्योहारी पर्यटन को बढ़ाने का दिया संदेश

mann-ki-baat-on-the-occasion-of-diwali-the-prime-minister-gave-a-message-to-increase-festival-tourism
[email protected] । Oct 27 2019 4:50PM

प्रधानमंत्री ने मन की बात में गुरु नानक की 550वीं जयंती का स्मरण करते हुए शांति, सौहार्द और बराबरी को लेकर उनकी शिक्षा का उल्लेख किया। प्रधानमंत्री ने अपने कार्यक्रम में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को भी श्रद्धांजलि दी।

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को देशवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं दी और देश में ‘त्योहारी पर्यटन’ के अवसर को बढ़ाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि दिवाली, होली ओणम या पोंगल आदि मनाने समय हमें दूसरे राज्यों और दूसरे देशों के लोगों का स्वागत करना चाहिए। 

अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में प्रधानमंत्री ने सैनिकों द्वारा शुरू किए गए ‘स्वच्छ सियाचिन’ अभियान का जिक्र किया। इस हिमक्षेत्र वाले युद्धस्थल पर सैनिकों ने 130 टन कचरा हटाया है। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने अद्भुत काम किया है क्योंकि यह एक ऐसा स्थान है जहां कुछ भी आसानी से नष्ट नहीं होता है। प्रधानमंत्री ने मन की बात में गुरु नानक की 550वीं जयंती का स्मरण करते हुए शांति, सौहार्द और बराबरी को लेकर उनकी शिक्षा का उल्लेख किया। प्रधानमंत्री ने अपने कार्यक्रम में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को भी श्रद्धांजलि दी। गांधी की पुण्यतिथि 31 अक्टूबर को है। मोदी ने बृहस्पतिवार को आयोजित होने वाले ‘रन फॉर यूनिटि’ में भी ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों को शामिल होने की अपील की। यह मैराथन प्रत्येक साल 31 अक्टूबर को सरदार वल्ल्भभाई पटेल की जयंती के अवसर पर आयोजित की जाती है। पर्यटन का हवाला देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि गुजरात में स्टेच्यू ऑफ यूनिटी को देखने के लिए पहले साल में 26 लाख पर्यटक आए। 

इसे भी पढ़ें: अयोध्या मामला: PM मोदी बोले- 2010 में हाईकोर्ट के फैसले का सभी ने किया था सम्मान

उन्होंने कहा कि स्टेच्यू ऑफ यूनिटी के कारण स्थानीय लोगों को रोजगार दिया। मोदी ने कहा कि त्योहारी पर्यटन का दुनिया में अपना ही एक अलग आकर्षण है। भारत त्योहारों का देश है और पर्व पर्यटन में यहां अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ हमारा प्रयास होना चाहिए कि होली हो, दिवाली हो, ओणम हो, पोंगल हो, बिहु हो, इन जैसे त्योहारों का प्रसार करें और त्योहारों की खुशियों में अन्य राज्यों, अन्य देशों के लोगों को भी स्वागत करें।’’ प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत में तो हर राज्य, हर क्षेत्र के अपने-अपने इतने विभिन्न उत्सव होते हैं और दूसरे देशों के लोगों की भी इनमें बहुत दिलचस्पी होती है उन्होंने कहा कि भारत में त्योहारी पर्यटन को बढ़ाने में, देश के बाहर रहने वाले भारत वंशियों की भूमिका भी बहुत अहम है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़