18 अगस्त से आशीर्वाद मांगने गली-गली जा रहे हैं खट्टर, पर जनता के मन में क्या है?

manohar-lal-khattar-jan-ashirwad-yatra

जन आशीर्वाद यात्रा का छठा दिन था और यात्रा राठधाना गांव पहुंची। जहां पर मनोहर लाल खट्टर जनता को संबोधित करते हुए सरकार की उपलब्धियां गिना रहे थे। उसी बीच आर्थिक हालातों से जूझ रहे राजेश नामक व्यक्ति ने उनकी सभा के पास आत्मदाह का प्रयास किया।

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी की तैयारियां तो उसी दिन शुरू हो गई थी जब रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मनोहर लाल खट्टर की अगुवाई में जन आशीर्वाद यात्रा को हरी झंडी दिखाई थी। पंचकूला के कालका से शुरु हुई यह यात्रा के 9 दिन पूरे हो चुके हैं। करीब 2100 किमी की जन आशीर्वाद यात्रा 8 सितंबर को थमेगी। इस दौरान मनोहर लाल खट्टर प्रदेश के चप्पे-चप्पे में जाकर सरकार की उपलब्धियां गिनाने वाले हैं।

5 साल में खुले 50 हजार नए उद्योग

जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान जब मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने फरीदाबाद में एक बड़ा खुलासा किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में हमारी सरकार के कार्यकाल में 50 हजार नए उद्योग खुले हैं और 6 लाख युवाओं को रोजगार मिला है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने पारदर्शी तरीके से सरकार को चलाया है और मेरिट के आधार पर नौकरियां देने का काम किया है।

देश का पहला कौशल विश्वविद्यालय

जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान खट्टर ने पिछली सरकारों पर जमकर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों में नौकरियों के लिए बोलियां लगती थी लेकिन हमारी सरकार ने इस भ्रष्टाचार को भी समाप्त कर दिया। साथ ही प्रदेशवासियों को या कहें युवाओं को रोजगारपरक बनाने के लिए हमने पलवल में देश का पहला कौशल विकास विश्वविद्यालय खोला।

जब सीएम ने कहा शुरू होगी इंट्रर सिटी बस सर्विस

मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों की जरूरतों और सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए हमने फरीदाबाद से गुरुग्राम के बीच इंटर सिटी बस सर्विस शुरू कर दी है ताकि लोगों का आवागमन आसान हो सके। साथ ही हमने इस दिशा की ओर भी विचार किया है कि फरीदाबाद से गुरुग्राम के बीच मेट्रो की सुविधा होनी चाहिए। 

 पिछली सरकारों पर बरसे खट्टर

पृथला विधानसभा में मनोहर लाल खट्टर ने पिछली सरकार पर जमकर बरसे और कहा कि पिछली सरकारों ने सत्ता को भोगा, सत्ता उनके लिए राज करने का साधन होती थी लेकिन हमने सत्ता में आकर 2.5 करोड़ जनता के परिवार की सेवा की और अगले 5 साल में जबर विकास कार्य करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि पिछली सरकारों में एक नेता ने 5 साल सरकार चलाई वो भ्रष्टाचार के मामले में 10 साल के लिए अंदर है एक ने 10 साल सरकार चलाई वो पता नहीं कब अंदर चला जाए सबने अपने-अपने घर भरे। साथ ही उन्होंने साफ शब्दों में संदेश दिया था कि भ्रष्टाचार की कहानी बंद, हम भ्रष्टाचार नहीं करने देंगे, जो करेगा उसे नहीं छोड़ेंगे...

खट्टर ने दिया नया नारा

यात्रा के दौरान खट्टर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की साथ ही उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री कहते हैं कि ना खाएंगे न खिलाएंगे... हम कहते हैं न खाएंगे ना खिलाएंगे और जो खा चुके उनका खाया हुआ भी निकालेंगे। उन्होंने कहा कि हम हरियाणा को एक ऐसा प्रदेश बनाएंगे जहां पर भ्रष्टाचार का नामो निशान भी दिखाई नहीं देगा।

यात्रा के दौरान जब एबुलेंस को दी जगह

मनोहर लाल खट्टर की जन आशीर्वाद यात्रा फिरोजपुर पहुंची थी, वहां पर वह अपनी सरकार की उपलब्धियां गिना रहे थे। इसी बीच उन्हें एंबुलेंस दिखाई दी और उन्होंने भाषण को बीच में ही रोककर स्थानीय पुलिस को निर्देश दिया कि वह पहले एंबुलेंस को रास्ता दिखाए। तत्पश्चात उन्होंने आमजन से ये अपील की कि कहीं भी हों एंबुलेंस को सबसे पहले रास्ता दें...

जन आशीर्वाद यात्रा में अलग-अलग विधानसभाओं का दौरा कर सीएम खट्टर ने सभी से अपील की कि 2014 में जैसे आपने हमें आशीर्वाद दिया था उसी प्रकार से अगले चुनाव में भी हमें अपना आशीर्वाद दें। हालांकि उनकी यह अपील कितनी कारगर साबित होगी यह तो हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजें सामने आने के बाद ही पता चलेगा।

यात्रा के दौरान लगा एक बड़ा धब्बा

जन आशीर्वाद यात्रा का छठा दिन था और यात्रा राठधाना गांव पहुंची। जहां पर मनोहर लाल खट्टर जनता को संबोधित करते हुए सरकार की उपलब्धियां गिना रहे थे। उसी बीच आर्थिक हालातों से जूझ रहे राजेश नामक व्यक्ति ने उनकी सभा के पास आत्मदाह का प्रयास किया। राजेश ने खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली हालांकि वहां पर मौजूद लोगों ने युवक के जलते हुए कपड़े फाड़े और उसकी जान बचा ली। इस जद्दोजहद में 6 ग्रामीणों का हाथ झुलस गया। लेकिन इस एक घटना ने जन आशीर्वाद यात्रा पर धब्बा लगा दिया और सरकार पर एक बड़ा सवालिया निशान भी छोड़ दिया।

फिलहाल युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। आत्मदाह का प्रयास करने वाले युवक राजेश की पत्नी ने बताया कि हमारी आर्थिक हालात काफी बद्दतर है और मेरे पति बच्चों के भविष्य को लेकर काफी चिंतित रहते थे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़