सुप्रीम कोर्ट के कई कर्मचारी कोरोना संक्रमित, 1 घंटे की देरी से शुरू होगी सुनवाई

Supreme Court

सूत्रों ने बताया कि कई कर्मचारी संक्रमित हुए हैं इसलिए न्यायाधीश अपने-अपने निवास स्थानों से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए अदालती कार्यवाही करेंगे।

नयी दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के कई कर्मचारियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कारण शीर्ष अदालत की पीठें सोमवार सुबह अपने निर्धारित समय से एक घंटे की देरी से सुनवाई के लिए बैठेंगी। सूत्रों ने बताया कि कई कर्मचारी संक्रमित हुए हैं इसलिए न्यायाधीश अपने-अपने निवास स्थानों से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए अदालती कार्यवाही करेंगे। उन्होंने बताया कि अदालती कक्षों के साथ ही समूचे न्यायालय परिसर को संक्रमण मुक्त किया जा रहा है। शीर्ष अदालत ने इस संबंध में एक अधिसूचना भी जारी की है कि जो पीठें सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर सुनवाई के लिए बैठती हैं वे सोमवार को एक घंटे की देरी से सुनवाई के लिए बैठेंगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़