मकबूल बट्ट को फांसी NC शासन के दौरान दी गई, फारूक अब्दुल्ला पर जमकर बरसीं महबूबा मुफ्ती

Mehbooba
ANI
अभिनय आकाश । Aug 28 2024 3:24PM

पीडीपी अध्यक्ष ने कहा कि पीडीपी का मूल एजेंडा जम्मू-कश्मीर को गरिमापूर्ण युग में स्थापित करना है। गरिमा के साथ शांति देना है। हम उस एजेंडे के साथ आगे बढ़ रहे हैं। चाहे कोई हमारे साथ हो या नहीं, लोग हमारे होने चाहिए। उन्होंने केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव से कुछ दिन पहले कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के चुनाव पूर्व गठबंधन के मद्देनजर पीडीपी की उम्मीदों के बारे में पूछे गए सवालों के जवाब में यह बात कही।

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 से पहले, पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने एनसी प्रमुख फारूक अब्दुल्ला की आलोचना की और कहा कि 1987 में धांधली और मकबूल भट्ट को फांसी देना घाटी में एनसी शासन के दौरान हुआ था। कांग्रेस-एनसी गठबंधन के बारे में बात करते हुए महबूब ने कहा कि यह पहली बार ऐसा रिश्ता नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि एनसी ने एमएएफ को किनारे करने के लिए धांधली की और जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद बढ़ गया।

इसे भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर के विधानसभा चुनाव में Omar Abdullah से मिले गठबंधन के प्रस्ताव को मायावती ने ठुकराया

आगामी विधानसभा चुनाव के बारे में उन्होंने कहा कि पीडीपी हमेशा अकेले चुनाव लड़ती रही है। उन्होंने कहा कि हम हमेशा अकेले लड़े हैं। जब से हमारी पार्टी बनी है, हम अकेले और लोगों के समर्थन से लड़े हैं। हमने यहां के लोगों की पीड़ाओं को दूर करने के लिए लड़ाई लड़ी है। महबूबा मुफ्ती ने इस बात पर प्रकाश डाला कि पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) का मूल एजेंडा जम्मू-कश्मीर के लोगों को सम्मान के साथ शांति प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी ने हमेशा लोगों की खातिर अपने दम पर चुनाव लड़ा है।

इसे भी पढ़ें: Sheikh Abdullah बनने की कोशिश में हैं उमर? 1953 से पहले की संवैधानिक स्थिति का जिक्र कर NC क्या करने की फिराक में है

पीडीपी अध्यक्ष ने कहा कि पीडीपी का मूल एजेंडा जम्मू-कश्मीर को गरिमापूर्ण युग में स्थापित करना है। गरिमा के साथ शांति देना है। हम उस एजेंडे के साथ आगे बढ़ रहे हैं। चाहे कोई हमारे साथ हो या नहीं, लोग हमारे होने चाहिए। उन्होंने केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव से कुछ दिन पहले कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के चुनाव पूर्व गठबंधन के मद्देनजर पीडीपी की उम्मीदों के बारे में पूछे गए सवालों के जवाब में यह बात कही।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़