दिल्ली में सामान्य रूप से खुल सकेंगे बाजार, शाम 8 बजे तक खुले रहने की समय सीमा खत्म

kejriwal
अंकित सिंह । Aug 21 2021 4:25PM

दिल्ली सरकार के द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक राजधानी में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 19 नए मामले आए हैं जबकि इसी दौरान 48 लोग ठीक हुए हैं।

दिल्ली में अब बाजारों को पूरी तरह से खोलने की इजाजत दे दी गई है। इसके साथ ही बाजार अब सामान्य समयानुसार खुल सकेंगे। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बयान के मुताबिक करोना की वजह से अभी तक दिल्ली के बाज़ारों को शाम 8 बजे तक खुलने की इजाज़त थी। लेकिन अब कोरोना के मामले कम होने की वजह से सोमवार से समय सीमा हटाई जा रही है। अब बाज़ार अपने सामान्य समयानुसार खुल सकेंगे।

आपको बता दें कि कोरोना महामारी की वजह से दिल्ली में बाजारों को बंद किया गया था। अब महामारी में कमी देखी जा रही है। दिल्ली सरकार के द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक राजधानी में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 19 नए मामले आए हैं जबकि इसी दौरान 48 लोग ठीक हुए हैं। दिल्ली में फिलहाल पॉजिटिविटी रेट 0.03 प्रतिशत है जबकि फुल सक्रिय मामले फिलहाल 430 हैं।

All the updates here:

अन्य न्यूज़