Jhansi में प्लास्टिक फैक्टरी और गोदाम में लगी भीषण आग, कोई हताहत नहीं

fire
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

साजिद खान नामक व्यापारी के प्लास्टिक स्क्रैप फैक्टरी और गोदाम में अचानक आग लग गई जिससे वहां रखे प्लास्टिक के कबाड़ के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।

झांसी जिले में प्रेमनगर के औद्योगिक क्षेत्र बिजौली में एक प्लास्टिक फैक्टरी और गोदाम में लगी आग पर करीब 10 घंटे की मशक्कत के बाद रविवार दोपहर तक काबू पाया जा सका। हालांकि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

पुलिस ने बताया कि दमकलकर्मियों की कड़ी मेहनत के चलते आग को आसपास स्थित अन्य फैक्टरी तक फैलने से रोक लिया गया। प्रेमनगर थाना प्रभारी तुलसीराम पांडेय ने बताया कि शनिवार-रविवार की दरमियानी रात करीब ढाई बजे इलाके के बिजौली क्षेत्र स्थित साजिद खान नामक व्यापारी के प्लास्टिक स्क्रैप फैक्टरी और गोदाम में अचानक आग लग गई जिससे वहां रखे प्लास्टिक के कबाड़ के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।

उन्होंने बताया कि सूचना पाकर पहुंची दमकल विभाग की करीब चार दर्जन गाड़ियों की मदद से रविवार दोपहर तक आग पर काबू पाया लिया गया। उन्होंने बताया कि बड़ी मात्रा में प्लास्टिक का कबाड़ आदि जलने के अलावा किसी अन्य नुकसान की सूचना नहीं है और इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। पुलिस के मुताबिक, क्षति का आकलन किया जा रहा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़