पाइप के गोदाम में लगी भीषण आग, आस-पास के घर करवाएं खाली

Ratlam pipe factory
सुयश भट्ट । Oct 14 2021 1:47PM

जानकारी के मुताबिक प्लास्टिक पाइप गोदाम रिहायशी इलाके और पेट्रोल पंप के पास है। मोहन नगर के कुछ घर भी आग और धुएं से प्रभावित हुए हैं।

भोपाल। मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के मोहन नगर क्षेत्र में गुरुवार सुबह पाइप गोदाम में भीषण आग लग गई। जानकारी के मुताबिक प्लास्टिक पाइप  गोदाम रिहायशी इलाके और पेट्रोल पंप के पास है। मोहन नगर के कुछ घर भी आग और धुएं से प्रभावित हुए हैं।

इसे भी पढ़ें:MP के राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने रवि विजय कुमार मलिमथ को दिलाई मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ 

आपको बता दें कि प्रशासन ने रिहायशी इलाके को खाली करवा दिया है। आग की लपटें और काला धुआं शहर में काफी दूर से दिखाई दे रहा है। वहीं दमकल की 7-8 गाड़ियां आग बुझाने के प्रयास कर रही हैं।  यह गोदाम पगारिया ट्रेडर्स का है जिसमें कृषि उपयोग के PVC पाइप और केबल थी।

इसे भी पढ़ें:दोस्त के साथ घूमने जा रही युवती को पिता ने सड़क पर रोका, दोस्त की करी पिटाई, वीडियो हुआ वायरल 

वहीं घटना स्थल पर भारी भीड़ एकत्रित होने पर पुलिस प्रशासन ने सबको हटाया है। पेट्रोल पंप और रिहायशी इलाके में आग नहीं फैले इसके लिए पुलिस प्रशासन और दमकल कर्मी लगातार आग बुझाने में जुटे हुए हैं। रिहायशी इलाका होने की वजह से आग बुझाने में दमकल टीम को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़