दोस्त के साथ घूमने जा रही युवती को पिता ने सड़क पर रोका, दोस्त की करी पिटाई, वीडियो हुआ वायरल

Father beating his daughter
सुयश भट्ट । Oct 14 2021 1:13PM

युवक और युवती को रोक लिया और पिता ने युवक की पिटाई शुरू कर दी। युवती ने पिता को समझाया कि वह बेवजह उसके दोस्त को पीट रहे हैं। उसका दोस्त भाई जैसा है। लेकिन पिता ने एक नहीं सुनी। बल्कि युवती को ही दो बेल्ट जड़ दिए।

भोपाल। मध्य प्रदेश के हरदा जिले में अपने दोस्त के साथ घूमने गई युवती और दोस्त को पिता ने बीच सड़क पर पीट डाला। पिटाई के दौरान युवती अपने पिता को लगातार समझाती रही। लेकिन पिता और उसके साथ एक अन्य व्यक्ति ने युवती की एक नहीं सुनी। युवक को लगातार बेल्ट और लात घूसे से पीटा गया।

इसे भी पढ़ें:गरबा खेलने के बाद कबड्डी खेलते हुई नजर आई भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर 

दरअसल ये मामला हरदा के खेड़ीनीमा रोड का है। मंगलवार को युवती अपने दोस्त के साथ घूमने जा रही थी। जब पिता को इस बात का पता चला कि युवक उसकी बेटी को बहला फुसलाकर ले जा रहा है। तब पिता ने अपने एक अन्य दोस्त के साथ दोनों को रास्ते में रोक लिया। 

वहीं युवक और युवती को रोक लिया और पिता ने युवक की पिटाई शुरू कर दी। युवती ने पिता को समझाया कि वह बेवजह उसके दोस्त को पीट रहे हैं। उसका दोस्त भाई जैसा है। लेकिन पिता ने एक नहीं सुनी। बल्कि युवती को ही दो बेल्ट जड़ दिए।

इसे भी पढ़ें:त्योहारों के बीच पढ़ी जनता को मेहंगाई की मार, पेट्रोल डीजल के दाम फिर से शतक पार 

आपको बता दें कि बुधवार को पिटाई का वीडियो वायरल हो गया। वीडियो के वायरल होने के बाद पीड़ित युवक ने टिमरनी थाने में युवती के पिता रामसेवक और उसके साथी रामनिवास के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। दोनों के खिलाफ पिटाई और जान से मारने की धमकी देने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़