26/11 हमले का मास्टरमाइंड आएगा भारत, महाराष्ट्र CM ने PM मोदी को दिया धन्यवाद

Maharashtra CM
ANI
अभिनय आकाश । Feb 14 2025 1:43PM

देवेन्द्र फडणवीस ने कहा कि अमेरिका 26/11 हमले की साजिश रचने वाले मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण पर सहमत हो गया है। मैं इसके लिए पीएम मोदी को धन्यवाद देता हूं। इससे पहले, हमने एक ऑनलाइन जांच की थी, जिसमें हमले के पीछे पाकिस्तान का हाथ साबित हुआ था।

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान डोनाल्ड ट्रंप संग ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारत के मुंबई हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया। तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण पर महाराष्ट्र के सीएम देवेन्द्र फडणवीस ने कहा कि अमेरिका 26/11 हमले की साजिश रचने वाले मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण पर सहमत हो गया है। मैं इसके लिए पीएम मोदी को धन्यवाद देता हूं। इससे पहले, हमने एक ऑनलाइन जांच की थी, जिसमें हमले के पीछे पाकिस्तान का हाथ साबित हुआ था। वह अमेरिका के संरक्षण में था, और वे उसके प्रत्यर्पण के लिए तैयार नहीं थे। पीएम मोदी के प्रयासों के बाद, राष्ट्रपति ट्रम्प इस पर सहमत हुए हैं। मैं इसे बहुत महत्वपूर्ण मानता हूं। 

इसे भी पढ़ें: Modi को गले लगाते हुए ट्रंप ने ऐसा क्या कह दिया? बौखला गया पाकिस्तान

मुंबई हमले के दोषी पर ट्रंप का बड़ा बयान सामने आया है। ट्रंप ने कहा कि तहव्वुर राणा का प्रत्यर्पण यहां मंजूर किया गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि मेरे प्रशासन ने 2008 के मुंबई आतंकवादी हमले के साजिशकर्ताओं में से एक (तहव्वुर राणा) और दुनिया के सबसे बुरे लोगों में से एक के प्रत्यर्पण को मंजूरी दे दी है, ताकि उसे भारत में न्याय का सामना करना पड़े। वह न्याय का सामना करने के लिए भारत वापस जा रहा है। मोदी के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए ट्रंप ने घोषणा की कि उनके प्रशासन ने दुनिया के सबसे बुरे लोगों में से एक को भारत प्रत्यर्पित करने को मंजूरी दे दी है। उन्होंने कहा कि वह न्याय का सामना करने के लिए भारत वापस जा रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, हम उसे तुरंत भारत वापस भेज रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें: अमेरिकी पत्रकार ने पूछ दिया अडानी पर सवाल, सामने खड़े थे ट्रंप, तब मोदी ने...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत और अमेरिका एक साथ खड़े रहेंगे। हम इस बात पर सहमत हैं कि सीमा पार आतंकवाद के उन्मूलन के लिए ठोस कार्रवाई आवश्यक है। मैं राष्ट्रपति का आभारी हूं कि उन्होंने 2008 में भारत में नरसंहार करने वाले अपराधी को अब भारत के हवाले करने का निर्णय किया है। भारत की अदालतें उसके खिलाफ उचित कार्रवाई करेंगी।  

All the updates here:

अन्य न्यूज़