Gyanvapi Masjid विवाद मामले की अगली सुनवाई के लिए 19 मई की तारीख मुकर्रर

Gyanvapi Masjid
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

एक अधिवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि ज्ञानवापी प्रकरण से समंबंधित एक ही प्रकृति के सात मुकदमों को एक साथ सुने जाने के आदेश के बाद शुक्रवार को हिन्दू पक्ष के अधिवक्ताओं ने वाराणसी के जिला न्यायाधीश के समक्ष अपनी आपत्ति जताई।

काशी विश्वनाथ ज्ञानवापी मस्जिद विवाद मामले में जिला न्यायाधीश एके विश्‍वेश ने हिन्दू पक्ष के अधिवक्ताओं की आपत्ति के बाद मामले की अगली सुनवाई के लिए 19 मई की तारीख मुकर्रर की है। एक अधिवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि ज्ञानवापी प्रकरण से समंबंधित एक ही प्रकृति के सात मुकदमों को एक साथ सुने जाने के आदेश के बाद शुक्रवार को हिन्दू पक्ष के अधिवक्ताओं ने वाराणसी के जिला न्यायाधीश के समक्ष अपनी आपत्ति जताई। हिन्दू पक्ष के अधिवक्ता मदन मोहन यादव ने बताया कि सभी मुकदमों को एक साथ सुने जाने का वादी राखी सिंह के अधिवक्ता की तरफ से भी विरोध किया गया।

राखी सिंह के अधिवक्ता ने कहा थाकि यह मामला अलग प्रकृति का है, अतः इसे अलग-अलग सुना जाय तथा सबको समेकित न किया जाए। अंजुमन इंतजामिया मस्जिद कमेटी के अधिवक्ताओं ने भी सभी मुकदमों को समेकित करने का विरोध किया किया। इसके बाद न्यायाधीश ने सुनवाई की अगली तारीख तय कर दी। उल्लेखनीय है कि ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में स्थित मां श्रृंगार गौरी एवं अन्य देवी देवताओं की पूजा अर्चना का अधिकार दिए जाने की मांग के साथ वाराणसी की जिला अदालत में एक वाद दायर किया गया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़