सर्वेक्षणों के जरिये बसपा का मनोबल गिराने का प्रयासः मायावती

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर एक ताजा सर्वेक्षण की आड़ में आज मीडिया पर प्रहार करते हुए आरोप लगाया कि मीडिया के पूंजीपति मालिकान अपने पक्ष में काम करने वाली पार्टियों के पक्ष में सर्वे के जरिये बसपा कार्यकर्ताओं का मनोबल गिराने की कोशिश कर रहे हैं। मायावती ने पार्टी के सभी प्रदेशस्तरीय वरिष्ठ पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक में पार्टी के लोगों को आगाह करते हुए कहा ‘‘देश में जितने भी छोटे-बड़े अखबार और टी.वी. चैनल आदि चल रहे हैं, उनके अधिकांश मालिक बड़े-बड़े पूँजीपति और धन्नासेठ ही हैं। इसके साथ ही, चुनाव में सर्वे कराने वाली एजेन्सियां भी ज्यादातर इन्हीं के हिसाब से ही कार्य करती हैं।’’
उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव में ये पूँजीपति लोग मीडिया तथा सर्वे एजेंसियों का इस्तेमाल खासकर कांग्रेस, भाजपा आदि उन सभी विरोधी पार्टियों के पक्ष में ही हवा बनाने के लिये करते हैं जो सत्ता में आने पर उनके नफे-नुकसान के हिसाब से ही सरकारें चलाती हैं। बसपा अध्यक्ष ने कहा कि उनकी पार्टी ‘सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय’ के सिद्धान्त पर चलती है, इसलिये पूंजीपति लोग आगामी चुनाव के मद्देनजर अपने सभी अखबारों और टी.वी. चैनलों एवं सर्वे कराने वाली एजेन्सियों आदि का इस्तेमाल बसपा के लोगों का मनोबल गिराने के लिए करेंगे। इनसे प्रदेश की जनता को वोट पड़ने तक ज़रूर सावधान रहना होगा। मालूम हो कि आगामी विधानसभा चुनाव के परिणामों को लेकर हाल में आये एक कथित सर्वेक्षण में भाजपा के सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरने की बात कही गयी थी।
मायावती ने आरोप लगाया कि प्रदेश की मौजूदा सपा सरकार अपनी पूर्ववर्ती बसपा सरकार के कार्यकाल में शुरू की गयी योजनाओं पर अपना ठप्पा लगाकर वाहवाही लूट रही है। उन्होंने कहा कि बसपा सरकार द्वारा शुरू की गयी ‘महामाया गरीब आर्थिक मदद योजना’ का नाम बदलकर ‘समाजवादी पेंशन योजना’ करके सपा सरकार अपनी पीठ ठोंक रही हैं। जनेश्वर मिश्र पार्क भी बसपा ने ही बनवाया था और उसका नाम डॉक्टर अम्बेडकर ग्रीन गार्डेन रखा था। मायावती ने कहा कि सपा महान सन्तों, गुरुओं और महापुरूषों के नाम पर बसपा सरकार द्वारा स्मारक एवं पार्क बनवाये जाने को ‘फिजूलखर्ची’ बताकर उनका अनादर कर रही है। वहीं दूसरी तरफ इटावा में केवल मौज-मस्ती के लिये ‘लायन सफारी’ बनाने तथा सैफई महोत्सव पर जनता के अरबों रुपये खर्च करने को सपा सरकार फिजूलखर्ची मानने को तैयार नहीं है।
अन्य न्यूज़