आतंकवादी संगठनों से संबंध रखने के आरोप में पश्चिम बंगाल से एमबीबीएस का छात्र गिरफ्तार

arrest
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

आरोपी को विस्तृत पूछताछ और जांच के लिए सिलीगुड़ी ले जाया जा रहा है। रिश्तेदारों और परिवार के सदस्यों ने बताया कि निसार शांत स्वाभाव और पढ़ाई में रुचि रखने वाला व्यक्ति है और ऐसी किसी भी घटना से उसका कोई स्पष्ट संबंध नहीं था।

राष्ट्रीय अन्वेषण एजेंसी (एनआईए) ने कथित रूप से आतंकवादी संगठनों से जुड़े एक एमबीबीएस छात्र को पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले से गिरफ्तार किया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान जानिसुर आलम उर्फ निसार आलम के रूप में हुई है, जो हरियाणा के अल-फलाह विश्वविद्यालय का एमबीबीएस छात्र है और लुधियाना का निवासी है। उन्होंने कहा कि छात्र के परिवार का संबंध उत्तर दिनाजपुर के डालखोला के पास स्थित कोनाल गांव से है।

अधिकारी ने कहा कि छात्र को शुक्रवार सुबह सुरजापुर बाजार क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधिकारी ने कहा कि आलम को सुरजापुर बाजार से उसके पैतृक घर में एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद लौटते समय एनआईए के अधिकारियों ने गिरफ्तार किया।

अधिकारी ने बताया, यह युवक हरियाणा के अल-फलाह विश्वविद्यालय का मेडिकल पाठ्यक्रम का छात्र है। वह अपनी मां और बहन के साथ अपने पैतृक घर पर शादी समारोह में शामिल होने आया था।

एनआईए के अधिकारियों ने मोबाइल टॉवर लोकेशन के जरिये उसकी गतिविधियों पर नजर रखने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया।” उन्होंने कहा, हमें अभी यह पता लगाना है कि दिल्ली विस्फोट से उसका कोई सीधा संबंध है या नहीं। उसके पास से डिजिटल उपकरण और दस्तावेज जब्त किए गए हैं।

आरोपी को विस्तृत पूछताछ और जांच के लिए सिलीगुड़ी ले जाया जा रहा है। रिश्तेदारों और परिवार के सदस्यों ने बताया कि निसार शांत स्वाभाव और पढ़ाई में रुचि रखने वाला व्यक्ति है और ऐसी किसी भी घटना से उसका कोई स्पष्ट संबंध नहीं था।

आरोपी के चाचा ने कहा, वह बहुत ही शांत स्वभाव वाला और विनम्र युवक है, हमेशा अपनी पढ़ाई में व्यस्त रहता है और किसी और चीज़ में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाता। यह सोचना भी अविश्वसनीय है कि उसका किसी विस्फोट से कोई संबंध हो सकता है। निसार की मां ने दावा किया कि उनका बेटा हमेशा से कानून का पालन करता रहा है और उसपर लगे आरोप समझ से परे हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़