Meerut: बीजेपी उम्मीदवार अरुण गोविल का दावा, भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो राष्ट्रवाद की बात करती है

Arun Govil
ANI
अंकित सिंह । Apr 22 2024 12:05PM

गोविल ने कहा कि जन संपर्क के 2-3 घंटे में मेरी 20-25 आरती होती है। मेरे ऊपर दो टन फूल गिराए जाते हैं। महिलाएं आती हैं और मेरे पैर छूती हैं। वे मुझमें सकारात्मक पहलू देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि जन संपर्क के दौरान न तो किसी मुद्दे पर चर्चा होती है और न ही कोई वादा किया जाता है।

मेरठ लोकसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार अरुण गोविल ने सोमवार को कहा कि वह आउटरीच कार्यक्रम के दौरान मतदाताओं से बातचीत नहीं करते क्योंकि "संचार आंखों के माध्यम से होता है"। लोकप्रिय टीवी धारावाहिक "रामायण" में भगवान राम की भूमिका निभाने वाले गोविल ने कहा कि लोग उन्हें राम के रूप में देखते हैं और 'जन संपर्क' के दौरान "20-25 आरती" करते हैं। उन्होंने कहा कि स्क्रीन पर भगवान राम का किरदार निभाने से मुझे जो सम्मान मिलता है, वह बढ़ गया है। क्या आपने लोगों को राजनेताओं के पैर छूते देखा है? मेरे चुनाव लड़ने के बावजूद वे मुझे राम के रूप में देखते हैं। 

इसे भी पढ़ें: Ghazipur Fire | गाजिपुर लैंडफिल साइट में लगी आग, बीजेपी-आप ने एक दूसरे पर साधा निशाना

गोविल ने कहा कि जन संपर्क के 2-3 घंटे में मेरी 20-25 आरती होती है। मेरे ऊपर दो टन फूल गिराए जाते हैं। महिलाएं आती हैं और मेरे पैर छूती हैं। वे मुझमें सकारात्मक पहलू देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि जन संपर्क के दौरान न तो किसी मुद्दे पर चर्चा होती है और न ही कोई वादा किया जाता है। उन्होंने लोगों को लेकर कहा कि न तो वे मुझसे पूछते हैं, न ही मैं उन्हें बताता हूं कि मैं क्या करने की योजना बना रहा हूं। उनके मन में मेरे लिए बहुत सम्मान है। संवाद आंखों से होता है। लोग बहुत उत्साहित हैं। गोविल ने दावा किया कि बीजेपी ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो राष्ट्रवाद की बात करती है। 

इसे भी पढ़ें: BJP ने कंगना रनौत के चरित्र हनन को लेकर Congress के खिलाफ निर्वाचन आयोग में दर्ज कराई शिकायत

भाजपा के उम्मीदवार ने कहा कि मोदी सरकार ने महिलाओं के सम्मान की रक्षा की है, करोड़ों महिलाओं को गैस और घर उपलब्ध कराए हैं, राजमार्ग बनाए जा रहे हैं और गरीबों को चिकित्सा बीमा मिला है। मोदी जी की खास बात यह है कि उन्होंने जो वादा किया था उसे पूरा किया है। यह मोदी की गारंटी है।" पूरा देश इस बात को मान रहा है कि इस बार 400 के पार जाएगा। अरुण गोविल का मुकाबला समाजवादी पार्टी की सुनीता वर्मा से है, जिन्होंने मेरठ लोकसभा सीट पर दूसरी बार अपना उम्मीदवार बदला है। सुनीता वर्मा ने अतुल प्रधान का स्थान लिया जिन्होंने पहले अधिवक्ता भानु प्रताप सिंह का स्थान लिया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़