BJP ने कंगना रनौत के चरित्र हनन को लेकर Congress के खिलाफ निर्वाचन आयोग में दर्ज कराई शिकायत

Kangana Ranaut
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

अभिनेत्री एवं मंडी लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार कंगना रनौत की फिल्मों की तस्वीरों का इस्तेमाल कर उन्हें कथित तौर पर नकारात्मक रूप से चित्रित करने के सिलसिले में भाजपा प्रदेश इकाई ने कांग्रेस और हमीरपुर युवा कांग्रेस क्लब के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पार्टी ने निर्वाचन आयोग से उचित कानूनी कार्रवाई करने का आग्रह किया है।

शिमला । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की हिमाचल प्रदेश इकाई ने अभिनेत्री एवं मंडी लोकसभा सीट से पार्टी उम्मीदवार कंगना रनौत की फिल्मों की तस्वीरों का इस्तेमाल कर उन्हें कथित तौर पर नकारात्मक रूप से चित्रित करने के सिलसिले में रविवार को कांग्रेस और हमीरपुर युवा कांग्रेस क्लब के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। भाजपा ने निर्वाचन आयोग से सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक, निंदनीय और आक्रामक का उपयोग करने के लिए कांग्रेस के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई शुरू करने का आग्रह किया। 

भाजपा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने अपने विभिन्न प्रकोष्ठों को सोशल मीडिया पर कंगना के चरित्र हनन का निर्देश दिया है। भाजपा ने निर्वाचन आयोग और हिमाचल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को दी अपनी शिकायत में कहा कि हमीरपुर युवा कांग्रेस क्लब ने कंगना की कलात्मक गतिविधियों की एक तस्वीर का इस्तेमाल उन्हें एक नकारात्मक चरित्र के रूप में चित्रित करने के लिए किया है और अपमानजनक दोहरे अर्थ वाली टिप्पणियां पोस्ट की हैं। 

भाजपा की राज्य इकाई के मीडिया प्रभारी करण नंदा की ओर से दायर शिकायत में कांग्रेस नेताओं द्वारा भारतीय दंड संहिता (आईपीसी), 1860 के प्रावधानों, लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम (आरपीए), 1951 और आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) का बार-बार गंभीर उल्लंघन किये जाने के उदाहरणों का हवाला दिया गया है। करण नंदा ने पीटीआई-को बताया कि हमीरपुर युवा कांग्रेस क्लब के जिस पेज पर कंगना की टिप्पणी के साथ फोटो पोस्ट की गई है, उसके 10 हजार फॉलोअर्स हैं। 

भाजपा ने निर्वाचन आयोग से कांग्रेस के गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार को ध्यान में रखने का भी आग्रह किया, जो खतरनाक पैटर्न का पालन कर रही है। इसमें यह भी बताया गया है कि कांग्रेस नेता आदतन अपराधी हैं और उनका कानून के प्रावधानों का उल्लंघन करने का इतिहास है। भाजपा ने कहा कि यह पहली बार नहीं है कि कांग्रेस नेताओं ने कंगना के खिलाफ ऐसी आपत्तिजनक और अपमानजनक टिप्पणी की है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़