मेरठ एसटीएफ को मिली कामयाबी, मुठभेड़ के बाद एक लाख का इनामी डकैत को धरदबोचा

meerut
राजीव शर्मा । Aug 13 2021 6:34PM

एसटीएफ मेरठ के डीएसपी बृजेश सिंह ने बताया कि मुजफ्फरनगर के कोतवाली में 2017 में बदमाशों ने 20 लाख रुपये की डकैती को अंजाम दिया था।

मुजफ्फरनगर के कोतवाली में 20 लाख रुपये की डकैती को अंजाम देने वाला 1 लाख का इनामी बदमाश से मेरठ में स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की बदमाश से मुठभेड़ हो गई। बदमाश ने खुद को घिरता देख एसटीएफ के जवानों पर पिस्टल से फायरिंग कर दी। जवाब में एसटीएफ के जवानों ने भी गोलियां चला दी। बदमाश के पैर में गोली लग गई। गोली लगने से वह घायल हो गया। जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। 

इसे भी पढ़ें: मेरठ कॉलेज प्रबंध समिति में सुरेश जैन ऋतुराज, ओपी अग्रवाल के सिर सजा ताज 

एसटीएफ मेरठ के डीएसपी बृजेश सिंह ने बताया कि मुजफ्फरनगर के कोतवाली में 2017 में बदमाशों ने 20 लाख रुपये की डकैती को अंजाम दिया था। डकैती की इस घटना में मेरठ के सरधना निवासी आशु उर्फ लंबू उर्फ खालिद(47) पुत्र अब्दुल हक निवासी सरधना, मेरठ फरार चल रहा था। आशु पर मुजफ्फरनगर के एसएसपी ने 01 लाख का इनाम घोषित किया था। एसटीएस मेरठ व मुजफ्फरनगर क्राइम ब्रांच उसकी तलाश में लंबे समय से लगी थी। लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग रहा था। 

इसे भी पढ़ें: बड़ा खुलासा ! नौकर ने ही कराई थी मेरठ में व्यापारी से 14.9 लाख रुपए की लूट

मुजफ्फरनगर के बढ़ाना इलाके में शुक्रवार को सुबह 5 बजे एसटीएफ मेरठ की टीम को सूचना मिली कि आशु अपने अन्य साथियों के साथ बुढ़ाना इलाके में किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। बुढाना के बाहर जब एसटीएस ने संदिग्ध बाइक सवार को रोका तो बाइक छोड़कर बदमाश गन्ने के खेत की तरफ भागने लगा। उसने एसटीएफ की टीम पर पिस्टल से फायर कर दिया। एसटीएफ द्वारा भी गोलियां चलाई गई। इस दौरान बदमाश आशु के पैर में गोली लग गई। एसटीएफ की तीन ने उसे पकड़ लिया। उसके बाद मुजफ्फरनगर के जिला अस्पताल ले गई और भर्ती कराया। उसे जिसे अस्पताल से डिस्चार्ज करने के बाद जेल भेजा जाएगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़