अपने विवादित बयानों के लिए लोगों से माफी मांगें अमित शाह: महबूबा

mehbooba-mufti-asks-amit-shah-to-apologise-to-people-of-india
[email protected] । Apr 13 2019 11:33AM

महबूबा मुफ्ती ने कहा, ‘‘यह हिंदुओं, सिखों या मुस्लिमों के लिए ही नहीं बल्कि सभी के लिए है। मेरा मानना है कि ऐसे बयानों से वे देश की नींव हिलाने की कोशिश कर रहे हैं। वे देश के लिए खतरा बन चुके हैं। ऐसे बयान देश की धर्मनिरपेक्षता पर हमला हैं। उन्हें लोगों से माफी मांगनी चाहिए।’’

श्रीनगर। पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने शुक्रवार को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पर आरोप लगाया कि वह अपने हालिया विवादित बयानों से देश की नींव हिला रहे रहे हैं। महबूबा ने कहा कि अमित शाह को अपने बयानों के लिए लोगों से माफी मांगनी चाहिए। गौरतलब है कि शाह ने गुरूवार को पश्चिम बंगाल के रायगंज में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए बांग्लादेश से आए अवैध प्रवासियों को ‘‘दीमक’’ कहा था। उन्होंने कहा था कि केंद्र में यदि भाजपा की सरकार फिर से बनी तो वह इन अवैध प्रवासियों को देश से निकाल बाहर करेगी। उन्होंने असम की तर्ज पर पूरे देश में एनआरसी लागू करने की भी बात कही थी।  

इसे भी पढ़ें: अमित शाह का वादा, भाजपा सरकार बनी तो अनुच्छेद 370 निरस्त करेंगे

गांदरबल जिले के कंगन में पत्रकारों से बातचीत में महबूबा ने कहा, ‘‘यह हिंदुओं, सिखों या मुस्लिमों के लिए ही नहीं बल्कि सभी के लिए है। मेरा मानना है कि ऐसे बयानों से वे देश की नींव हिलाने की कोशिश कर रहे हैं। वे देश के लिए खतरा बन चुके हैं। ऐसे बयान देश की धर्मनिरपेक्षता पर हमला हैं। उन्हें लोगों से माफी मांगनी चाहिए।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़