एनआईटी मामले को सुलझाए महबूबा सरकार: उमर

[email protected] । Apr 6 2016 4:31PM

उमर अब्दुल्ला ने कहा कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा श्रीनगर में एनआईटी में टीम को तुरंत भेजना संकेत देता है कि केंद्र को मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती पर विश्वास नहीं है।

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आज कहा कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा यहां एनआईटी में टीम को तुरंत भेजना और राज्य पुलिस के स्थान पर सीआरपीएफ को लगाना यह संकेत देता है कि केंद्र को मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती पर विश्वास नहीं है। नेशनल कांफ्रेंस के नेता ने कहा कि मामले को ‘‘समझदारी के साथ निपटाने’’ की जरूरत है और राज्य सरकार को इसे देखना चाहिए।

उमर ने ट्विटर पर लिखा, ''मानव संसाधन मंत्रालय द्वारा टीम भेजा जाना और जम्मू कश्मीर पुलिस के स्थान पर सीआरपीएफ लगाना महबूबा मुफ्ती में दिल्ली के भरोसे को बताने के लिए काफी है।’’ टी20 विश्व कप में पिछले सप्ताह वेस्ट इंडीज के खिलाफ भारतीय टीम की हार को लेकर छात्रों के बीच संघर्ष के बाद एनआईटी श्रीनगर में तनाव पैदा हो गया था। मंगलवार को भी परिसर के माहौल में तनाव देखा गया जहां बाहर के छात्रों ने असुरक्षा की भावना जताते हुए परिसर छोड़ने का प्रयास किया जिसके बाद पुलिस के साथ उनकी झड़प हुई और पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज में कुछ छात्र घायल हो गए। उमर ने कहा, ''दिमाग शांत रखने और मामले को सावधानी से हल करने की जरूरत है। राज्य सरकार को बिना बाहरी हस्तक्षेप के इसे हल करना चाहिए।’'

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़