बीएमसी चुनाव के लिए सीटें तय करने में योग्यता अहम कारक: शिंदे

ANI
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Sep 29 2025 6:39AM
शिवसेना के शाखा प्रमुखों को संबोधित करते हुए शिंदे ने कहा कि बीएमसी चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के गठबंधन के प्रत्येक घटक को आवंटित सीटों की संख्या से अधिक महत्वपूर्ण महायुति की सामूहिक जीत है।
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और शिवसेना के नेता एकनाथ शिंदे ने रविवार को कहा कि आगामी बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) चुनावों के लिए सीटों के निर्धारण में योग्यता एक महत्वपूर्ण कारक होगा।
शिंदे ने यह भी कहा कि महायुति के सीट बंटवारे के समझौते में शिवसेना को उचित सम्मान दिया जाएगा। शिवसेना के शाखा प्रमुखों को संबोधित करते हुए शिंदे ने कहा कि बीएमसी चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के गठबंधन के प्रत्येक घटक को आवंटित सीटों की संख्या से अधिक महत्वपूर्ण महायुति की सामूहिक जीत है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़












