खनन कारोबारी Janardhan Reddy बेल्लारी नगर विधानसभा सीट से अपनी पत्नी को मैदान में उतारंगे

Janardhan Reddy
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

वर्तमान समय में भाजपा विधायक और रेड्डी के भाई जी सोमशेखर रेड़डी इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं। रेड्डी ने यहां अपनी पार्टी की यात्रा (दौरा कार्यक्रम) के दौरान एक सभा को संबोधित करते हुए कहा, आप जानते हैं कि मैं गंगावती विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार हूं।

नयी राजनीतिक पार्टी कल्याण राज्य प्रगति पक्ष की घोषणा करने के एक महीने बाद, कर्नाटक के पूर्व मंत्री और खनन कारोबारी जी जनार्दन रेड्डी ने मंगलवार ऐलान किया है कि उनकी पत्नी अरुणा लक्ष्मी आगामी विधानसभा चुनाव में बेल्लारी नगर सीट से प्रत्याशी होंगी। वर्तमान समय में भाजपा विधायक और रेड्डी के भाई जी सोमशेखर रेड़डी इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं। रेड्डी ने यहां अपनी पार्टी की यात्रा (दौरा कार्यक्रम) के दौरान एक सभा को संबोधित करते हुए कहा, आप जानते हैं कि मैं गंगावती विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार हूं।

मैं आज अपनी पत्नी अरुणा लक्ष्मी को बेल्लारी शहर विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार घोषित कर रहा हूं। रेड्डी के भाई, जी करुणाकर रेड्डी और जी सोमशेखर रेड्डी क्रमश:हरपनहल्ली और बेल्लारी नगर विधानसभा क्षेत्रों से भाजपा विधायक हैं, और उनके करीबी दोस्त श्रीरामुलु भी चित्रदुर्ग जिले के मोलकलमुरु से भाजपा विधायक और मंत्री हैं। हालांकि, दोनों भाईयों ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वे भाजपा के साथ हैं और जनार्दन रेड्डी की नई पार्टी से उनका कोई लेना-देना नहीं है।

भाई के खिलाफ उसी विधानसभा क्षेत्र से अपनी पत्नी को चुनाव मैदान में उतारने के सवाल पर रेड्डी ने कहा, वह किसी अन्य पार्टी या व्यक्ति के बारे में टिप्पणी नहीं करना चाहते हैं। उन्होंने कहा, क्या मेरी घोषणा पर कोई भ्रम है? मुझे जहां भी मौका या जीतने की संभावना होगी, मैं वहां से उम्मीदवार खड़ा करूंगा, मुझे किसी को हराने के लिए उम्मीदवार खड़ा करने की कोई जरूरत नहीं है। तीन महीने में मैं अपनी क्षमतानुसार निर्वाचन क्षेत्रों की यात्रा करूंगा। मैं अपने उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित करने की कोशिश करूंगा। रेड्डी ने 25 दिसंबर को कल्याण राज्य प्रगति पक्ष नाम से एक नई पार्टी की घोषणा की थी, इसके साथ ही, अवैध खनन मामले में आरोपी नेता ने सत्तारूढ़ भाजपा के साथ अपने दो दशक पुराने संबंध को तोड़ दिया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़