भाजपा के मंत्री का दर्द, कहा- नीतीश को हमने बनाया CM लेकिन सरकार में काम करना मुश्किल

Samrat Chaudhary
अंकित सिंह । Aug 2 2021 5:54PM

सम्राट चौधरी ने कहा कि 2020 के विधानसभा चुनाव में कम वोट मिलने के बावजूद भी नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री बने। हमने नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री के रूप में तब भी स्वीकार किया जब उनकी पार्टी सिर्फ 43 सीटें ही जीत सकी और हम 74 सीट जीते।

बिहार एनडीए में सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है। बिहार सरकार में मंत्री और भाजपा नेता सम्राट चौधरी ने एक ऐसा बयान दिया है जिससे कि नीतीश कुमार और उनकी पार्टी जदयू असहज हो सकती है। औरंगाबाद के कार्यक्रम में सम्राट चौधरी ने कहा कि हम गठबंधन की सरकार चला रहे हैं। यह हमारी स्वतंत्र सरकार नहीं है। यहां चार विचारधाराओं की सरकार है। ऐसे में हमें बहुत सी चीजें बर्दाश्त करनी पड़ती है। सम्राट चौधरी ने कहा कि 2020 के विधानसभा चुनाव में कम वोट मिलने के बावजूद भी नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री बने। हमें नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री के रूप में तब भी स्वीकार किया।

सम्राट चौधरी ने कहा कि 2020 के विधानसभा चुनाव में कम वोट मिलने के बावजूद भी नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री बने। हमने नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री के रूप में तब भी स्वीकार किया जब उनकी पार्टी सिर्फ 43 सीटें ही जीत सकी और हम 74 सीट जीते। सम्राट चौधरी ने यह भी कहा कि यह नया नहीं है। साल 2000 में भी हमने नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री के रूप में स्वीकार किया जब उनकी पार्टी सिर्फ 37 सीट जीत कर आई थी और उस समय भाजपा 68 से 69 सीटें जीती। उन्हें पार्टी के कार्यकर्ताओं से कहा कि वह लोगों तक सरकार के कामों को पहुंचाएं। 

इसे भी पढ़ें: नीतीश कुमार ने बढ़ाई भाजपा की टेंशन, पेगासस जासूसी मामले की जांच की मांग की

उन्होंने कहा कि जहां हम स्वतंत्र रूप से सरकार चलाते हैं, चाहे वह मध्यप्रदेश हो या उत्तर प्रदेश हो या झारखंड की सरकार रही हो। हमारा नेतृत्व होता है तो हम अपनी चीज का स्थापित करने में कामयाब होते हैं। स्वाभाविक तौर पर जब नेतृत्व आपका होता है तो आप अपने हिसाब से सरकार चलाते हैं। लेकिन वर्तमान में हमारे लिए बिहार में काम करना बहुत चैलेंजिंग है। यहां चार पार्टियां अलग-अलग विचारधाराओं की है जो सरकार में शामिल हैं और सब की मांग अलग-अलग है और सभी की भावनाओं का ख्याल रख पाना बेहद मुश्किल है। सम्राट चौधरी का यह बयान ऐसे समय में आया है जब उपेंद्र कुशवाहा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पीएम मैटेरियल बताया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़