गृह मंत्रालय ने माओवादी गतिविधियों को लेकर चार राज्यों को अलर्ट जारी किया

Ministry of Home Affairs
ANI Twitter.

राज्य सचिवालय के एक अधिकारी ने कहा, “पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड और ओडिशा की पुलिस को अगले 15 दिनों के लिए संभावित माओवादी हमले के प्रति उच्च सतर्कता बरतने को कहा गया है। इस संबंध में केंद्रीय खुफिया एजेंसियों से सूचना प्राप्त हुई है।

कोलकाता| गृह मंत्रालय ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल और उससे जुड़े तीन राज्यों- बिहार, झारखंड तथा ओडिशा की पुलिस को अगले पखवाड़े के दौरान क्षेत्र में माओवादी गतिविधियां बढ़ने के प्रति आगाह किया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पूर्वी जोनल परिषद की स्थायी समिति की यहां राज्य सचिवालय में बैठक हुई। बैठक में गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने खुफिया सूचना का हवाला देते हुए माओवादी गतिविधियों में अचानक वृद्धि की आशंका जताई और इन चारों राज्यों की पुलिस को सतर्क किया।

राज्य सचिवालय के एक अधिकारी ने कहा, “पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड और ओडिशा की पुलिस को अगले 15 दिनों के लिए संभावित माओवादी हमले के प्रति उच्च सतर्कता बरतने को कहा गया है। इस संबंध में केंद्रीय खुफिया एजेंसियों से सूचना प्राप्त हुई है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़