कासगंज में नाबालिग से दुष्कर्म, पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गोली लगने के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया

up police
प्रतिरूप फोटो
ANI

एएसपी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के पास से तमंचा और कारतूस बरामद किया गया। उन्होंने कहा कि आरोपी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है और पुलिस ने शस्त्र एक्ट की धाराओं में अलग से मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।

उत्तर प्रदेश के एटा जिले के पड़ोसी कासगंज जिले में एक व्यक्ति ने कथित तौर पर चार वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म किया, जिसे पुलिस नेमुठभेड़ में गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार कासगंज जिला मुख्यालय के कासगंज कोतवाली क्षेत्र की एक कॉलोनी में शुक्रवार को करीब 45 वर्षीय व्यक्ति ने बच्ची से दुष्कर्म किया। कासगंज के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) राजेश भारती ने रविवार को बताया किदुष्कर्म का आरोपी प्रदीप जोशी नदरई से कहीं बाहर भागने की फिराक में था, तभीसूचना मिलने से नदरई नहर पिकनिक पॉइंट के पास उसकी घेराबंदी की गई।

उन्होंने कहा कि प्रदीप को जैसे ही पता चला कि पुलिस ने उसे घेर लिया है तो उसने पुलिस दल पर गोली चला दी। भारती ने बताया कि जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली आरोपी के पैर में लगी और उसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

एएसपी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के पास से तमंचा और कारतूस बरामद किया गया। उन्होंने कहा कि आरोपी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है और पुलिस ने शस्त्र एक्ट की धाराओं में अलग से मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।

उन्होंने बताया कि मामले में कासगंज कोतवाली पुलिस ने यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम समेत कई संबंधित धाराओं में पहले हीप्राथमिकी दर्ज कर ली थी। एसपी अंकिता शर्मा ने घटना को गंभीरता से लेते हुएविशेष टीम का गठन किया था, जिसमें एसओजी और सर्विलांस यूनिट भी शामिल थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़