‘मिया बिहू’ गायक गिरफ्तार; हमारे बिहू गीतों को बदलने का प्रयास स्वीकार नहीं किया जाएगा: Himanta

Himanta Vishwa Sharma
प्रतिरूप फोटो
ANI
Prabhasakshi News Desk । Sep 1 2024 9:34PM

हिमंत विश्वशर्मा ने कहा कि ‘मिया बिहू’ को लोकप्रिय बनाने की कोशिश के आरोप में एक गायक को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि कोई भी असमिया व्यक्ति अपने पारंपरिक बिहू गीतों को ‘बहुत अलग’ बनाने के किसी भी प्रयास को बर्दाश्त नहीं करेगा। पोस्ट में कहा, ‘‘कुछ लोग ‘मिया बिहू’ को लोकप्रिय बनाने की कोशिश कर रहे हैं।

गुवाहाटी । असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने कहा कि ‘मिया बिहू’ को लोकप्रिय बनाने की कोशिश के आरोप में एक गायक को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि कोई भी असमिया व्यक्ति अपने पारंपरिक बिहू गीतों को ‘बहुत अलग’ बनाने के किसी भी प्रयास को बर्दाश्त नहीं करेगा। शर्मा ने शनिवार देर रात फेसबुक पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘कुछ लोग ‘मिया बिहू’ को लोकप्रिय बनाने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे ही एक गायक अल्ताफ हुसैन को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया है।’’ मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) द्वारा साझा की गई 2.27 मिनट की वीडियो क्लिप में शर्मा ने जोर देकर कहा कि जब तक असमिया समाज कायम रहेगा, वह सम्मान के साथ ऐसा करेगा। 

उन्होंने कहा, ‘‘हम अपनी सामाजिक व्यवस्था पर कोई भी हमला बर्दाश्त नहीं करेंगे। और हम पर हमले की ऐसी कोशिशें भी नहीं होनी चाहिए।’’ मुख्यमंत्री ने कहा कि कोई भी असमिया व्यक्ति संस्कृति, विरासत, भोजन, गीत, नृत्य रूपों को ‘बहुत अलग तरीके’ से प्रस्तुत करने के किसी भी प्रयास को स्वीकार नहीं करेगा। उन्होंने कहा, ‘‘अगर हमारे गौरव बिहू गीतों को ‘मिया बिहू’ में बदल दिया जाए, तो कौन सा असमिया इसे स्वीकार करेगा?’’ ‘मिया मूल रूप से असम में बांग्ला भाषी मुसलमानों के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला एक आपत्तिजनक शब्द है और गैर-बांग्ला भाषी लोग आम तौर पर उन्हें बांग्लादेशी प्रवासी मानते हैं।

All the updates here:

अन्य न्यूज़