Mizoram: भारत-म्यांमा सीमा के पास भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद, एक गिरफ्तार

arms and ammunition
प्रतिरूप फोटो
ANI

बयान के मुताबिक, खुफिया सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए असम राइफल्स और मिजोरम पुलिस की एक संयुक्त टीम ने शुक्रवार को भारत-म्यांमा सीमा के पास जोखावथर से यह बरामदगी की।

मिजोरम के चंपई जिले में भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया तथा इस सिलसिले में म्यांमा के एक नागरिक को गिरफ्तार किया गया है। असम राइफल्स ने शनिवार को एक बयान में यह जानकारी दी।

बयान के मुताबिक, खुफिया सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए असम राइफल्स और मिजोरम पुलिस की एक संयुक्त टीम ने शुक्रवार को भारत-म्यांमा सीमा के पास जोखावथर से यह बरामदगी की।

असम राइफल्स ने बताया कि जब्त किए गए सामान में मैगजीन के साथ एक एम4 असॉल्ट राइफल, मैगजीन के साथ एक जर्मन निर्मित पिस्तौल, दो डबल बैरल राइफल, दो सिंगल बैरल राइफल, 5.56 मिमी के 20 कारतूस, नौ मिमी के छह चक्र कारतूस और दो हेलमेट शामिल हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़