UP भाजपा अध्यक्ष की फिसली जुबान, बोले- कुलदीप सेंगर को पार्टी से निलंबित किया गया

mla-kuldeep-sing-senger-is-suspended-from-bjp-says-swatantra-dev

स्वंतत्र देव सिंह ने कानपुर में संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कुलदीप सिंह के निलंबन की बात कही। जबकि गुरुवार सुबह भारतीय जनता पार्टी ने विधायक को निष्कासित कर दिया था।

कानपुर। उत्तर प्रदेश की भाजपा इकाई के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को निलंबित कर दिया गया है। बता दें कि स्वंतत्र देव सिंह ने कानपुर में संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कुलदीप सिंह के निलंबन की बात कही। जबकि गुरुवार सुबह भारतीय जनता पार्टी ने विधायक को निष्कासित कर दिया था। 

इसे भी पढ़ें: कुलदीप सिंह सेंगर को भाजपा से निकाले जाने पर प्रियंका गांधी ने कही यह बड़ी बात

गौरतलब है कि रविवार को उन्नाव बलात्कार पीड़िता, वकील समेत परिवार के साथ कार दुर्घटना का शिकार हुईं थीं। जिसके बाद उन्हें लखनऊ के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था। पीड़िता और उनके वकील की हालात नाजुक बनी हुई है और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। इस मामले में सीबीआई ने विधायक समेत 10 लोगों के खिलाफ हत्या के आरोपों के तहत मामला दर्ज किया था।

इसे भी पढ़ें: उन्नाव केस में पीड़िता के दूसरे वकील को दी गई सुरक्षा, तीन सुरक्षा कर्मी निलंबित

गुरुवार को पार्टी से निकाले जाने से पहले आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को भाजपा ने निलंबित कर दिया था। लेकिन पार्टी से निकाले जाने के बाद जब संवाददाताओं ने स्वतंत्र देव सिंह से सवाल पूछा तो उनकी जुबान फिसल गई और वह निष्कासित की जगह निलंबित बोल पड़े। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़