राज ठाकरे को मिले ED नोटिस से परेशान मनसे कार्यकर्ता ने की आत्महत्या!

mns-worker-commits-suicide-due-to-ed-notice-received-by-raj-thackeray
[email protected] । Aug 21 2019 4:39PM

अधिकारी ने बताया, ‘‘ वह लगतार अवसादग्रस्त हो जाता था और शराब का आदी था। इससे पहले भी उसने दो-तीन बार आत्महत्या की कोशिश की थी।’’ मनसे ठाणे इकाई के प्रवक्ता नैनेश पाटनकर ने कहा कि मनसे प्रमुख राज ठाकरे को प्रवर्तन निदेशालय का नोटिस मिलने की वजह से चौगुले ने यह कदम उठाया।

ठाणे। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के एक कार्यकर्ता ने महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली जबकि पार्टी के एक नेता ने बुधवार को दावा किया कि कार्यकर्ता मनसे प्रमुख राज ठाकरे को प्रवर्तन निदेशालय से भेजे गए नोटिस की वजह से ‘परेशान’ था। उधर, पुलिस ने कहा कि उसे कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है और आत्महत्या के पीछे की वजह जानने के लिए जांच जारी है। पुलिस उप निरीक्षक महेश कावड़े ने कहा कि आत्महत्या करने वाला 27 वर्षीय प्रवीण चौगुले को शराब की लत थी और वह अवसाद में भी था। कावड़े ने कहा कि मंगलवार को कलवा टाउनशिप क्षेत्र में चौगले ने खुद पर किरासन तेल डालकर अपने आवास पर आग लगा लिया।

इसे भी पढ़ें: मनसे ने ठाणे बंद लिया वापस, राज ठाकरे ED के समक्ष पेश होंगे

उन्होंने बताया कि चौगले के कुछ पड़ोसियों ने उनके घर से धुआं उठते हुए देखा जिसके बाद वह घटनास्थल पर पहुंचे और चौगुले को एक स्थानीय अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अधिकारी ने बताया, ‘‘ वह लगतार अवसादग्रस्त हो जाता था और शराब का आदी था। इससे पहले भी उसने दो-तीन बार आत्महत्या की कोशिश की थी।’’ मनसे ठाणे इकाई के प्रवक्ता नैनेश पाटनकर ने कहा कि मनसे प्रमुख राज ठाकरे को प्रवर्तन निदेशालय का नोटिस मिलने की वजह से चौगुले ने यह कदम उठाया। उन्होंने बताया कि आत्महत्या करने से पहले चौगुले ने अपने फेसबुक पोस्ट में इसको लेकर चिंता जाहिर की थी। ठाकरे को प्रवर्तन निदेशालय ने धन शोधन के एक मामले में तलब किया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़