मोदी सरकार में अल्पसंख्यकों के बीच विश्वास पैदा हुआ है: नकवी

उन्होंने यह भी कहा कि पिछले साल हज उनके मंत्रालय लिए बड़ी सफलता है क्योंकि पहली बार हज सब्सिडी के बिना संपन्न हुआ और इसके बावजूद हाजियों पर कोई अतिरिक्त बोझ नहीं पड़ा।
नयी दिल्ली। अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने ‘भेदभाव के बिना विकास और तुष्टीकरण के बिना सशक्तीकरण’ के मूलमंत्र के साथ काम किया है तथा इस सरकार में अल्पसंख्यकों में विश्वास का भाव पैदा हुआ है।
उन्होंने यह भी कहा कि पिछले साल हज उनके मंत्रालय लिए बड़ी सफलता है क्योंकि पहली बार हज सब्सिडी के बिना संपन्न हुआ और इसके बावजूद हाजियों पर कोई अतिरिक्त बोझ नहीं पड़ा। नकवी ने कहा कि महिलाओं का ‘मेहरम’ (पुरुष साथी) के बिना हज पर जाना भी मंत्रालय के लिए उपलब्धि रही।
यह भी पढ़ें: गुजरात सरकार का फरमान, कक्षा में हाजिरी के दौरान ‘जय हिंद या जय भारत’ कहें छात्र
मंत्री ने कहा, ‘‘अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय को अब तक अंशकालिक मंत्रालय के रूप में देखा जाता था, लेकिन अब ऐसा नहीं है। अब यह सुधार, बदलाव और काम करने से जुड़ा मंत्रालय है।’’ अपने मंत्रालय के कामों का उल्लेख करते हुए नकवी ने कहा, ‘‘हम अल्पसंख्यकों के बीच विश्वास का भाव पैदा करने में सफल रहे हैं।’’
अन्य न्यूज़












