जेल से बाहर आते ही चिंदबरम के निशाने पर सरकार, बोले- आर्थिक मामलों की समझ रखने वालों की कमी

modi-government-on-target-of-chidambaram-as-soon-as-he-comes-out-of-jail-lack-of-people-having-knowledge-of-economic-matters
अभिनय आकाश । Dec 5 2019 12:51PM

आईएनएक्स मीडिया मामले में मिली जमानत के बाद कांग्रेस नेता पी चिंदबरम ने मीडिया से बात करते हुए मोदी सरकार को अर्थव्यवस्था के मुद्दे पर घेरा है। उन्होंने कहा कि सरकार पूरी तरह से गलत हैं, क्योंकि उनके पास कोई सबूत नहीं हैं। सरकार लगातार गलती पर गलती कर रही हैं, देश का भगवान ही मालिक है।

पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने 106 दिनों के बाद जेल से बाहर कदम रखते ही मोदी सरकार को घेरना शुरू कर दिया। प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए चिदंबरम ने अर्थव्यवस्था के मुद्दे पर सरकार को निशाना साधा। चिदंबरम ने कहा कि अर्थव्यवस्था पर सरकार दिशाहीन है और मोदी सरकार में सरकार में आर्थिक मामलों की समझ रखने वालों की कमी है। आर्थिक मामलों की समझ रखने वाले लोगों को हटाया गया। पीएम मोदी अर्थव्यवस्था के मुद्दे पर चुप हैं। देश का भगवान ही मालिक है। उन्होंने कहा कि सरकार पूरी तरह से गलत हैं, क्योंकि उनके पास कोई सबूत नहीं हैं। सरकार लगातार गलती पर गलती कर रही हैं, जिन्हें छुपाने के लिए इस तरह के कदम उठाए जा रहे हैं। आज अर्थव्यवस्था पर सरकार पूरी तरह से दिशाहीन है, आज GDP 4.5 तक चली गई है क्या यही बीजेपी के अच्छे दिन हैं।

बता दें कि आईएनएक्स मीडिया मामले में सीबीआई ने पी. चिदंबरम को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया था, बीते दिनों सुप्रीम कोर्ट से उन्हें ज़मानत मिली थी। जिसके बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि कल रात आजादी की सांस लेने के बाद मैंने पहली प्रार्थना कश्मीर के लोगों के लिए की जिन्हें बुनियादी आजादी भी नहीं दी गई है। उच्चतम न्यायालय का आदेश अपराध संबंधी कानून को लेकर हमारी समझ पर पड़ी धूल की परतों को साफ कर देगा। चिंदबरम ने कहा कि मैंने न्यायालय में विचाराधीन मामलों पर कभी कोई टिप्पणी नहीं की और मैं इस सिद्धांत पर कायम रहूंगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़