'मोदी सरकार ने रेलवे को किया बर्बाद', खड़गे बोले- सफ़ेद रंग की ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने के पीआर स्टंट में व्यस्त हैं PM

Mallikarjun Kharge
ANI
अंकित सिंह । Dec 2 2023 6:27PM

खड़गे ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा कि मोदी सरकार ने रेलवे को तहस-नहस करने में कोई कसर नहीं छोड़ी! उन्होंने आगे लिखा कि बालासोर जैसे बड़े हादसे होने के बाद, बहुप्रचारित "कवच" सुरक्षा का एक भी किलोमीटर नहीं जोड़ा। आम लोगों के लिए स्लीपर क्लास से रेल यात्रा करना हुआ बहुत महंगा हुआ है और स्लीपर कोच की भी संख्या घटा दिए गए हैं।

कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे ने शनिवार को भारतीय रेलवे की स्थिति को लेकर केंद्र पर हमला किया और आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी सरकार ने रेलवे को बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर पीआर स्टंट करने और आम लोगों की सुरक्षा, सुविधा और राहत पर ध्यान नहीं देने का भी आरोप लगाया। कांग्रेस प्रमुख ने यह भी आरोप लगाया कि इस साल 10 प्रतिशत से अधिक ट्रेनें निर्धारित समय से देरी से चलीं।

इसे भी पढ़ें: ED Officer की गिरफ्तारी पर कांग्रेस ने साधा मोदी सरकार पर निशाना, जयराम रमेश ने बताया भाजपा का सुपरस्टार प्रचारक

खड़गे का ट्वीट

खड़गे ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा कि मोदी सरकार ने रेलवे को तहस-नहस करने में कोई कसर नहीं छोड़ी! उन्होंने आगे लिखा कि बालासोर जैसे बड़े हादसे होने के बाद, बहुप्रचारित "कवच" सुरक्षा का एक भी किलोमीटर नहीं जोड़ा। आम लोगों के लिए स्लीपर क्लास से रेल यात्रा करना हुआ बहुत महंगा हुआ है और स्लीपर कोच की भी संख्या घटा दिए गए हैं। उन्होंने दावा किया कि इस साल 10% से ज़्यादा ट्रेनें लेट हुई हैं। उन्होंने कहा कि रेल बजट ख़त्म कर के मोदी सरकार ने जवाबदेही से छुटकारा पा लिया है। उन्होंने वार करते हुए कहा कि मोदी जी केवल वाहवाही बटोरने के लिए, सफ़ेद रंग दी गई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने के पीआर स्टंट में व्यस्त हैं! पर आम जनता की सुरक्षा, सुविधा, सहूलियत और राहत पर रत्ती भर भी ध्यान नहीं दे रहें हैं।

इसे भी पढ़ें: एक सेल्फी जिसने मचा दी दुनियाभर में खलबली! Narendra Modi और Giorgia Meloni ने स्वीकार की अपनी दोस्ती, #Melodi पर Italian PM की पोस्ट जमकर वायरल

अश्विनी वैष्णव का दावा

वहीं, इससे पहले रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि रेल यात्रियों की संख्या में कोई कमी नहीं आई है और चालू वित्त वर्ष के अंत तक भारतीय रेलवे कोविड से पहले के दौर की यात्री संख्या 650 से 700 करोड़ के स्तर को छू लेगा। मंत्री ने कुछ खबरों और सोशल मीडिया पर आई टिप्पणियों का जोरदार खंडन किया कि रेल यात्रियों की संख्या 2010 की तुलना में आधी हो गई है। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि स्वदेशी रूप से विकसित स्वचालित ट्रेन सुरक्षा प्रणाली ‘कवच’ 1,500 किलोमीटर रेल मार्ग पर पूरी तरह स्थापित कर दी गई है। इसके साथ ही वैष्णव ने कहा कि कवच प्रणाली का दायरा बढ़ाने की दिशा में उल्लेखनीय प्रगति हुई है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़