लाल किले से पीएम मोदी का दो टूक: अब 'न्यूक्लियर ब्लैकमेल' नहीं सहेगा भारत, ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान की नींद उड़ी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि ऑपरेशन सिंदूर पहलगाम आतंकी हमले के बाद देश में पैदा हुए आक्रोश की अभिव्यक्ति है और इस अभियान से पाकिस्तान में ऐसी तबाही हुई है कि उसकी नींद उड़ी हुई है।
आज देश 79वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न मना रहा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस समारोह का नेतृत्व किया। दिल्ली के प्रतिष्ठित लाल किले की प्राचीर से यह प्रधानमंत्री मोदी का लगातार 12वाँ स्वतंत्रता दिवस भाषण है। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा तिरंगा फहराए जाने और राष्ट्रगान के साथ गाए जाने के दौरान, विशिष्ट अतिथियों, शीर्ष सरकारी अधिकारियों, रक्षा अधिकारियों और खिलाड़ियों सहित हज़ारों उपस्थित लोगों ने इस समारोह को देखा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 79वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। प्रधानमंत्री मोदी ने 79वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से अपना संबोधन शुरू किया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि ऑपरेशन सिंदूर पहलगाम आतंकी हमले के बाद देश में पैदा हुए आक्रोश की अभिव्यक्ति है और इस अभियान से पाकिस्तान में ऐसी तबाही हुई है कि उसकी नींद उड़ी हुई है। उन्होंने देश के 79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की प्राचीर से अपने संबोधन में यह भी कहा कि अब भारत ‘न्यूक्लियर ब्लैकमैल’ नहीं सहेगा। मोदी ने कहा, ‘‘आज मुझे बहुत गर्व हो रहा है कि ऑपरेशन सिंदूर के वीर जाबांजों को सलामी देने का अवसर मिला है। हमारे जाबांज सैनिकों ने दुश्मनों को उनकी कल्पना से परे सजा दी है।’’इसे भी पढ़ें: Independence Day 2025 | पीएम मोदी ने रचा नया इतिहास! नेहरू से लेकर इंदिरा गांधी तक, भारतीय प्रधानमंत्रियों ने लाल किले से कितनी बार भाषण दिया?
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सीमा पार से आए आतंकवादियों ने पहलगाम में जिस तरह से कत्लेआम किया, उससे पूरा हिंदुस्तान आक्रोश से भरा हुआ था और पूरा विश्व भी चौंक गया था। उन्होंने कहा, ‘‘ऑपरेशन सिंदूर उसी आक्रोश की अभिव्यक्ति है।’’ प्रधानमंत्री का कहना था कि सेना ने वह कर दिखाया जो कई दशकों तक नहीं हुआ था। उन्होंने कहा, ‘‘पाकिस्तान में हुई तबाही इतनी बड़ी है कि उसकी नींद उड़ी हुई है और रोज नए नए खुलासे हो रहे हैं।’’
इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी ने लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में कहा- स्वतंत्रता दिवस आशा और आकांक्षाओं का उत्सव है
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आजादी का पर्व 140 करोड़ संकल्पों का पर्व का है, गौरव का पर्व है और हृदय उमंग से भरा हुआ है। उन्होंने कहा, ‘‘देश एकता की भावना को निरंतर मजबूती दे रहा है। 140 करोड़ देशवासी तिरंगे के रंग में रंगे हैं।’’ मोदी ने कहा कि भारत का संविधान 75 वर्ष से प्रकाश स्तंभ बनकर देश को मार्ग दिखाता रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने संविधान के निर्माण में राजेंद्र प्रसाद, पंडित जवाहर लाल नेहरू, संविधान निर्माता बाबासाहेब आंबेडकर, सरदार वल्लभ भाई पटेल और कई अन्य स्वतंत्रता सेनानियों का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में धारा 370 की दीवार गिराकर ‘एक देश, एक संविधान’ के मंत्र को साकार किया गया तो श्यामा प्रसाद मुखर्जी को यह एक श्रद्धांजलिथी।
अन्य न्यूज़












