नोटबंदी के बाद की स्थिति पर मोदी ने राष्ट्रपति से चर्चा की

[email protected] । Nov 19 2016 4:51PM

प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की। मोदी ने यह मुलाकात ऐसे समय में की है जब उनकी सरकार द्वारा की गई नोटबंदी को लेकर उनकी आलोचना की जा रही है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की। मोदी ने यह मुलाकात ऐसे समय में की है जब उनकी सरकार द्वारा की गई नोटबंदी को लेकर उनकी आलोचना की जा रही है और देश में अफरातफरी का माहौल है। राष्ट्रपति भवन के अधिकारियों ने कहा कि यह बैठक 45 मिनट चली। हालांकि इसमें किन मुद्दों पर चर्चा हुई, इसका खुलासा उन्होंने नहीं किया।

माना जाता है कि प्रधानमंत्री ने मुखर्जी को देश के मौजूदा हालात से अवगत कराया। यह बैठक ऐसे दिन हुई जब संसद में लगातार दूसरी दिन की कार्यवाही विमुद्रीकरण के मुद्दे पर विपक्ष के विरोध और हंगामे के चलते ठप रही।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़