मध्य प्रदेश में 9 अगस्त से शुरू होगा विधानसभा का मानसून सत्र, 4 दिवसीय रहेगा यह सत्र

विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह ने इसकी घोषणा करते हुए कहा है कि राज्यपाल महोदय द्वारा दिनांक 09 से 12 अगस्त 2021 तक म.प्र. विधानसभा का सत्र बुलाया गया है। इस 4 दिवसीय मानसून सत्र में कुल चार बैठकें होगी जिसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है।
भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र की तारीखों की घोषणा हो गई है। मध्यप्रदेश विधानसभा का 4 दिवसीय मानसून सत्र 9 अगस्त से 12 अगस्त तक रहेगा । इसकी जानकारी मध्यप्रदेश विधान सभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह ने दी है। दरअसल विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह ने इसकी घोषणा करते हुए कहा है कि राज्यपाल महोदय द्वारा दिनांक 09 से 12 अगस्त 2021 तक म.प्र. विधानसभा का सत्र बुलाया गया है। इस 4 दिवसीय मानसून सत्र में कुल चार बैठकें होगी जिसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है।
इसे भी पढ़ें:विश्वविद्यालय परीक्षा में पूछे गए सवाल पर सियासत गर्म, कांग्रेस ने कहा- सदन में उठेगा मुद्दा
बता दें कि विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने इसके संकेत देते हुए कहा था कि जुलाई के अंतिम सप्ताह या अगस्त के पहले सप्ताह तक विधानसभा का मानसून सत्र शुरु हो सकता है। वहीं कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए सत्र को आयोजित किया जाएगा। इस मानसून सत्र में वित्त विभाग द्वारा प्रथम अनुपूरक अनुमान प्रस्तुत पेश किया जा सकता है, जिसमें कोरोना की व्यवस्थाओं में हुए खर्च के लिए प्रविधान किए जाएंगे।
अन्य न्यूज़












