देश के 17 राज्यों में 4.75 करोड़ से अधिक लोगों की ‘सिकल सेल एनीमिया’ की जांच की गई: नड्डा

JP Nadda
ANI

1,80,610 यानी 0.38 प्रतिशत लोग इससे पीड़ित मिले। इसके अलावा, 12,54,034 लोगों में ‘सिकल सेल’ रोग का कारण बनने वाले जीन मिले, हालांकि वे खुद इससे पीड़ित नहीं पाए गए।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा ने शुक्रवार को लोकसभा को बताया कि 24 नवंबर तक 17 राज्यों के आदिवासी बहुल क्षेत्रों में रहने वाले 1,98,62,568 आदिवासी व्यक्तियों समेत 4.75 करोड़ से अधिक लोगों की ‘सिकल सेल एनीमिया’ की जांच की गई है, जिनमें से 0.38 प्रतिशत इस रोग से पीड़ित पाए गए।

नड्डा ने कहा कि कुल 4,75,42,776 लोगों की ‘सिकल सेल एनीमिया’ जांच की गई, जिनमें से 1,80,610 यानी 0.38 प्रतिशत लोग इससे पीड़ित मिले। इसके अलावा, 12,54,034 लोगों में ‘सिकल सेल’ रोग का कारण बनने वाले जीन मिले, हालांकि वे खुद इससे पीड़ित नहीं पाए गए।

एक जुलाई, 2023 से शुरू हुए राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन (एनएससीएईएम) के तहत जिला अस्पतालों से लेकर आयुष्मान आरोग्य मंदिर (एएएम) स्तर तक स्वास्थ्य संस्थानों में ‘स्क्रीनिंग’ की जाती है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़