बिहार में कोविड-19 के 5410नए मामले सामने आये, 9 और मरीजों की मौत

Covid Spread

बिहार में वर्तमान में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 35508 है। विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटे में बिहार में 1.56 लाख नमूनों की कोविड-19 जांच की गई है।

पटना| बिहार में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 5410नये मामले सामने आये जबकि 9 और मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई। यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने दी।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग से रविवार को प्राप्त जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में संक्रमण से 9 और मरीजों की मौत हो गई। विभाग के अनुसार भागलपुर, पटना एवं वैशाली में दो-दो तथा अररिया, औरंगाबाद एवं मुजफ्फरपुर के एक-एक व्यक्ति की मृत्यु हुई।

विभाग के अनुसार प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान सामने आये कोविड-19 के 5410 नये मामलों में सबसे अधिक 1575 मामले पटना में सामने आए हैं। बिहार में वर्तमान में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 35508 है। विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटे में बिहार में 1.56 लाख नमूनों की कोविड-19 जांच की गई है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़