मॉरिसन-मोदी शिखर वार्ता: ऑस्ट्रेलिया से भारत वापस लाई गईं 29 प्राचीन मूर्तियां, क्षेत्रीय और बहुपक्षीय मुद्दों पर हुई चर्चा

Morrison Modi
अभिनय आकाश । Mar 21 2022 4:04PM

ऑस्ट्रेलिया तीसरा देश होगा जिसके साथ भारत का इंस्टीट्यूशनल वार्षिक शिखर सम्मेलन होगा। यह लगभग 15 बिलियन डॉलर का निवेश है जो ऑस्ट्रेलिया ने भारत में किया है और हमने ऑस्ट्रेलिया में लगभग 12 बिलियन डॉलर का निवेश किया है।

विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने आज वर्चुअल समिट किया। ये समिट भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच के ​घनिष्ठ संबंधों और द्विपक्षीय साझेदारी को बढ़ाने के दोनों प्रधानमंत्रियों के साझा दृष्टिकोण को दर्शाता है। इस समिट में क्षेत्रीय और बहुपक्षीय मुद्दों को कवर किया गया। प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने 2023 में जी-20 की भारत की अध्यक्षता का स्वागत किया और भारत के साथ वैश्विक आर्थिक मुद्दों पर करीब से काम करने की ऑस्ट्रेलिया की प्रतिबद्धता को दोहराया।

इसे भी पढ़ें: बीजेपी नेता का दावा! केवल 2 घंटे सोते हैं PM मोदी, 24 घंटे जागने का कर रहे प्रयोग

विदेश सचिव ने कहा कि विज्ञान और तकनीक सहयोग का एक महत्वपूर्ण क्षेत्र है, लीडर्स ने ऑस्ट्रेलिया-भारत स्ट्रेटिजिक रिसर्च फंड के विस्तार का स्वागत किया। वर्चुअल शिखर सम्मेलन का एक महत्वपूर्ण परिणाम व्यापक रणनीतिक साझेदारी के तहत सरकार के प्रमुखों के स्तर पर वार्षिक शिखर सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय था। ऑस्ट्रेलिया तीसरा देश होगा जिसके साथ भारत का इंस्टीट्यूशनल वार्षिक शिखर सम्मेलन होगा। यह लगभग 15 बिलियन डॉलर का निवेश है जो ऑस्ट्रेलिया ने भारत में किया है और हमने ऑस्ट्रेलिया में लगभग 12 बिलियन डॉलर का निवेश किया है। दोनों निवेश लगातार बढ़ रहे हैं। एनआईआईएफ एक छोटा सा क्षेत्र है जिसमें हमारे बुनियादी ढांचे के विकास में महत्वपूर्ण निवेश की संभावना है।

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर के हिस्से को आजाद कराएगी मोदी सरकार, मंत्री जितेंद्र सिंह का बयान

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन के साथ वर्चुअल शिखर वार्ता में कहा कि पिछले कुछ वर्षों में हमारे संबंधों में विविध क्षेत्रों में काफी प्रगति हुई है। वृहद आर्थिक सहयोग समझौते के लिए लिए वार्ता के नतीजे पर पहुंचना आर्थिक संबंधों के लिए अहम है। मैं खुश हूं कि हम दो देशों के बीच वार्षिक शिखर वार्ता का तंत्र स्थापित कर रहे हैं। यूक्रेन संकट पर ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने मोदी से कहा कि जान की क्षति रूस को जवाबदेह ठहराने का महत्व रेखांकित करती है। 

 29 बहुमूल्य पुरातत्व अवशेष लौटाए

भगवान शिव, भगवान विष्णु और जैन परंपरा आदि से संबद्ध 29 पुरावशेषों को ऑस्ट्रेलिया ने भारत को वापस लौटा दिया है, जिनका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निरीक्षण किया। सरकारी सूत्रों ने जानकारी दी। ये पुरावशेष अलग-अलग समय अवधि के हैं, जिसमें से कुछ तो 9-10 शताब्दी ईस्वी पूर्व के हैं। सूत्रों ने बताया कि एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 29 पुरावशेषों को भारत को वापस किया है। ये पुरावशेष छह श्रेणियों, ‘शिव और उनके शिष्यों’, ‘शक्ति की पूजा’, ‘भगवान विष्णु और उनके रूप’, जैन परंपरा, चित्र और सजावटी वस्तुओं से नाता रखते हैं।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़