MP साइबर सेल ने जारी की एडवाइजरी, कहा - बच्चों को रखे मोबाइल से दूर

Mp cyber cell
सुयश भट्ट । Oct 18 2021 11:10AM

जारी एडवाइजरी के मुताबिक परिवार के सभी सदस्यों के मोबाइल में प्ले स्टोर पर पैरेंटल कंट्रोल ऑन करें। पासवर्ड बच्चों को नहीं बताएं, बच्चों को हर तरह के ट्रांजेक्शन की छूट नहीं दें।

भोपाल। कोरोना के बाद से बच्चों को मोबाइल पर गेम खेलने की अजीब ही लत लग चुकी गई। मध्य प्रदेश में भी ऑनलाइन गेम खेलने के चक्कर में कई युवा और बच्चे अपनी जान गंवा चुके हैं तो, कई चोरी करने लगे हैं। इस बात को ध्यान में रखते हुए राज्य साइबर सेल ने एडवाइजरी जारी की है।

इसे भी पढ़ें:साध्वी प्रज्ञा सिंह के बिगड़े बोल, सिंधी समाज के एक व्यक्ति को बोला रावण 

आपको बता दें कि राज्य साइबर सेल द्वारा जारी एडवाइजरी में अभिभावकों से कहा गया है कि बच्चों को हो सके तो मोबाइल नहीं दें। ऑनलाइन क्लॉसेस के लिए बिना सिम कार्ड का मोबाइल दें। इसके साथ ही बच्चों को वाईफाई से इंटरनेट इस्तेमाल करने दें। जिससे बच्चों की ऑनलाइन एक्टिविटी पर नजर रखी जा सकती है।

इसे भी पढ़ें:MP के सागर जिले से पैदल चल कर दिल्ली पहुंचा बीजेपी कार्यकर्ता, PM मोदी से की मुलाकात 

वहीं जारी एडवाइजरी के मुताबिक परिवार के सभी सदस्यों के मोबाइल में प्ले स्टोर पर पैरेंटल कंट्रोल ऑन करें। पासवर्ड बच्चों को नहीं बताएं, बच्चों को हर तरह के ट्रांजेक्शन की छूट नहीं दें। और खाते से पैसे कटने का मैसेज आते ही बच्चों से पैसे कटने का कारण अवश्य पूछें।

All the updates here:

अन्य न्यूज़