मप्र : बुजुर्ग व्यक्ति ने की कैंची घोंपकर पत्नी की हत्या, बाद में छत से कूदकर दी जान

murder
Creative Common

पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला कि ताराचंद और उसकी पत्नी के बीच लम्बे वक्त से कलह चल रही थी। ताराचंद चिड़चिड़े स्वभाव का था और वह अक्सर पत्नी से झगड़ा करता था।’’ एसीपी ने बताया कि पुलिस इस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।

इंदौर में पारिवारिक कलह में 70 वर्षीय व्यक्ति ने शुक्रवार को कैंची घोंपकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी और बाद में छत से कूदकर खुदकुशी कर ली। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) शिवेंदु जोशी ने बताया कि अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र की सिल्वर पैलेस कॉलोनी में ताराचंद खत्री (70) ने अपनी पत्नी सीमा खत्री (65) के गले और दूसरे अंगों पर कैंची से कई घातक वार करके उसे जान से मार डाला।

उन्होंने बताया, ‘‘शोर सुनकर ताराचंद की बहू जब मौके पर पहुंची और उसने अपने ससुर के हाथ में कैंची देखी। इस पर ताराचंद भागता हुआ घर की तीसरी मंजिल पर गया और छत से छलांग लगा दी।’’

एसीपी ने बताया कि ताराचंद को घायल हालत में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। उन्होंने बताया, ‘‘पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला कि ताराचंद और उसकी पत्नी के बीच लम्बे वक्त से कलह चल रही थी। ताराचंद चिड़चिड़े स्वभाव का था और वह अक्सर पत्नी से झगड़ा करता था।’’ एसीपी ने बताया कि पुलिस इस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़