MP: मंत्री प्रहलाद पटेल की PRO पूजा थापक ने किया सुसाइड, पति से हुआ था विवाद

suicide
Creative Commons
अंकित सिंह । Jul 10 2024 3:56PM

गोविंदपुरा पुलिस के मुताबिक, मंगलवार रात पूजा का अपने पति से विवाद हुआ था। वह मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात को फांसी पर लटकी हुई पाई गईं। हालांकि, इतना बड़ा कदम उठाने के पीछे उनकी वजह क्या है, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।

राजधानी भोपाल में मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात एक और आत्महत्या का मामला सामने आया, जिसमें पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल के कार्यालय की एक महिला जनसंपर्क अधिकारी की आत्महत्या से मौत हो गई। मृतक की पहचान मध्य प्रदेश सरकार के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में पदस्थ पूजा थापक के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, पूजा थापक शादीशुदा थी और अपने पति और परिवार के साथ राज्य की राजधानी के साकेत नगर इलाके में रहती थी। वह एक सहायक निदेशक के रूप में काम कर रही थीं और राज्य ग्रामीण विभाग के संचार और जनसंपर्क को संभाल रही थीं।

इसे भी पढ़ें: Crime News | 15 साल के लड़के को हुआ इश्क, परिवार ने शादी करने से रोका तो- मां-बाप और भाई को उतारा मौत के घाट, आरोपी किशोर गिरफ्तार

गोविंदपुरा पुलिस के मुताबिक, मंगलवार रात पूजा का अपने पति से विवाद हुआ था। वह मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात को फांसी पर लटकी हुई पाई गईं। हालांकि, इतना बड़ा कदम उठाने के पीछे उनकी वजह क्या है, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज किया. साथ ही उनके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), भोपाल भेज दिया गया है। रिपोर्ट जारी होने के बाद अधिक जानकारी सामने आएगी। फिलहाल जांच चल रही है और पूजा के इस कदम के पीछे का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़