एमपी पुलिस ने अपनाया ‘पुष्पा’ का अवतार , सोशल मीडिया पर जारी किया एक पोस्टर

Mp police poster
सुयश भट्ट । Feb 9 2022 5:11PM

मध्य प्रदेश पुलिस ने एक पोस्टर जारी कर लोगों को कोरोना से बचाव करने का संदेश दिया है। भोपाल पुलिस ने भी एक पोस्टर जारी किया है। इस पोस्टर में लिखा है कि कोरोना कम होने लगा तो कोविड खत्म समझे क्या मास्क लगाना जरूर है चाहे पुष्पा हो या आप।

भोपाल। फिल्म पुष्पा आज कल युवाओं में चर्चाओं का विषय बनी हुई है। इस फिल्म की कहानी में हीरो किसी के सामने झुकता नहीं है। और इसके चलते हर कोई हीरो अल्लू अर्जुन की नकल कर रहा है। फिल्म में दिखाए गए स्मगलिंग के तरीके को भी कई अपराधी कॉपी कर चुके है। और अब पुलिस भी इसके जरिए जनता को बड़ा मैसेज दे रही है।

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश पुलिस ने एक पोस्टर जारी कर लोगों को कोरोना से बचाव करने का संदेश दिया है। भोपाल पुलिस ने भी एक पोस्टर जारी किया है। इस पोस्टर में लिखा है कि कोरोना कम होने लगा तो कोविड खत्म समझे क्या मास्क लगाना जरूर है चाहे पुष्पा हो या आप।

इसे भी पढ़ें:रिटायर्ड फौजी ने दी "पान सिंह तोमर" बनने की धमकी,भू माफियों से है परेशान 

दरअसल ये पहला वीडियो नहीं है। जब पुलिस ने फिल्म पुष्पा के जरिए संदेश दिया हो। इससे पहले यूपी पुलिस ने भी एक वीडियो के जरिए अपराधियों को सख्त संदेश दिया था। उस वीडियो में एक अपराधी जो फिल्म पुष्पा की तरह लकड़ी की तस्कर कर रहा था। इसे पकड़कर पुलिस ने बताया ये यूपी पुलिस है, यहां सबकों झुकना पड़ता है।

एमपी में कोरोना संक्रमण की रफ्तार काफी कम हो गई है। हालांकि मौंतों की संख्या में बढ़ोतरी हर दिन जारी है। पिछले 24 घंटे में 5 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। मंगलवार को सिर्फ 3 हजार 226 कोरोना संक्रमित मिले। मृतकों में इंदौर से 3, भोपाल और छिंदवाड़ा से 1-1 मरीज की मौत हुई है। मंगलवार को प्रदेश में 6980 कोरोना संक्रमित ठीक हुए। एमपी में एक्टिव केस की संख्या 33 हजार 384 पहुंच गई है। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़