मध्य प्रदेश में संघ स्वयंसेवकों ने प्रशासन के साथ मिलकर किया गांव को कोरोना मुक्त

MP Sangh volunteers
प्रतिरूप फोटो
दिनेश शुक्ल । Jun 3 2021 10:49PM

गांव के तीन मुख्य मार्ग पर चौकी निर्माण करके पूरे गाँव को सील कर दिया गया, ताकि कोई भी बाहरी व्यक्ति गाँव मे प्रवेश न कर सके। इससे संक्रमण में कमी आई और गॉंव के लोगों को कोरोना को हराने में सफलता मिली।

रतलाम। मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के नामली स्थित ग्राम पंचेड़ में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं ने प्रशासन के साथ मिलकर गॉंव को कोरोना मुक्त कर दिया। स्वयंसेवकों की इस सफलता को बड़ी उपलब्धि के रूप में देखा जा रहा है। स्वयंसेवकों ने बताया कि गांव में लगातार कोरोना संक्रमण के पॉजिटिव केस बढ़ते जा रहे थे। संक्रमण को देखते हुए स्वयंसेवकों ने प्रशासन के साथ पूरे गाँव को सील करने का निर्णय लिया। गांव के तीन मुख्य मार्ग पर चौकी निर्माण करके पूरे गाँव को सील कर दिया गया, ताकि कोई भी बाहरी व्यक्ति गाँव मे प्रवेश न कर सके। इससे संक्रमण में कमी आई और गॉंव के लोगों को कोरोना को हराने में सफलता मिली।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़