सांसदों ने सहभागिता सुनिश्चित कर सार्थक संवाद की परंपरा को और मजबूत बनाया: बिरला

Birla

लोकसभा अध्यक्ष बिरला कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कारण पिछले कुछ दिन से सदन की कार्यवाही संचालित नहीं कर रहे थे। लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि इस दौरान पीठासीन सभापतियों की समिति में शामिल सदस्यों ने कार्यवाही को सुचारू रूप से संचालित किया।

नयी दिल्ली। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन का कामकाज सुचारू रूप से चलाने के लिये सदस्यों के प्रति आभार प्रकट करते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि सत्र के दौरान 114 प्रतिशत कामकाज हुआ और सदस्यों ने देर रात तक कामकाज में सहभागिता सुनिश्चित करके ‘‘सार्थक संवाद की परंपरा को और मजबूत बनाया।’’ बिरला ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘सत्र के दौरान कई महत्वपूर्ण विधेयक भी पारित किए गए। स्वास्थ्य कारणों से सत्र के अंतिम दिनों में मैं सदन में उपस्थित नहीं रह सका।’’ गौरतलब है कि लोकसभा अध्यक्ष बिरला कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कारण पिछले कुछ दिन से सदन की कार्यवाही संचालित नहीं कर रहे थे। लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि इस दौरान पीठासीन सभापतियों की समिति में शामिल सदस्यों ने कार्यवाही को सुचारू रूप से संचालित किया। उन्होंने कहा, ‘‘ सदन के सदस्यों ने भी इसमें पूरा योगदान दिया। इसके लिए सभी का साधुवाद।’’ बिरला ने कहा कि लोकसभा का बजट सत्र का आज अनिश्चितकाल के लिये स्थगित हुआ। सत्र के दौरान 114 प्रतिशत उत्पादकता रही। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित सभी दलों के नेताओं तथा माननीय सदस्यों का सक्रिय सहयोग प्राप्त हुआ। लोकसभा अध्यक्ष ने कहा, ‘‘ सदस्यों ने देर रात तक सहभागिता सुनिश्चित करते हुए सार्थक संवाद की परम्परा को और मजबूत बनाया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़