Mukhtar Ansari death | विसरा परीक्षण आयी सामने, हत्या के आरोप खारिज, फॉरेंसिक रिपोर्ट में मुख्तार अंसारी के अंदर नहीं मिला जहर

Mukhtar Ansari
ANI
रेनू तिवारी । Apr 23 2024 11:02AM

रिपोर्ट में कहा गया है कि मुख्तार अंसारी की विसरा जांच रिपोर्ट में जहर की पुष्टि नहीं हुई है। उनके परिवार की ओर से सांसद भाई अफजाल अंसारी ने आरोप लगाया था कि गैंगस्टर से नेता बने अफजल की जहर देकर हत्या की गई है।

उत्तर प्रदेश में अपराधों का बादशाह माना जानें वाला मुख्तार अंसारी अब इस दुनिया में नहीं है। जेल में अपनी सजा काटने के दौरान उसका निधन हो गया। परिवार का आरोप है कि जेल में मुख्तार अंसारी की हत्या की गयी है लेकिन जो मेडिकल रिपोर्ट सामने आयी है वो कुछ और ही बोल रही हैं। मुख्तार अंसारी को 30 मार्च को सुरक्षा घेरे के बीच गाज़ीपुर में दफनाया गया था। 63 वर्षीय व्यक्ति 2005 से उत्तर प्रदेश और पंजाब में सलाखों के पीछे था और उसके खिलाफ 60 से अधिक आपराधिक मामले थे। मंगलवार को आई विसरा परीक्षण रिपोर्ट ने 'हत्या' के आरोप को खारिज कर दिया क्योंकि गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी की फोरेंसिक रिपोर्ट में कोई जहर नहीं पाया गया, जिनकी जेल में सजा काटने के दौरान उत्तर प्रदेश के बांदा के एक अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी।

 

इसे भी पढ़ें: तिहाड़ जेल में CM Arvind Kejriwal का शुगर लेवल पहुंचा 300 पार,दी गई इन्सुलिन

 

रिपोर्ट में कहा गया है कि मुख्तार अंसारी की विसरा जांच रिपोर्ट में जहर की पुष्टि नहीं हुई है। उनके परिवार की ओर से सांसद भाई अफजाल अंसारी ने आरोप लगाया था कि गैंगस्टर से नेता बने अफजल की जहर देकर हत्या की गई है. गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी की हालत बिगड़ने पर बांदा जेल से वहां ले जाने के बाद 28 मार्च की रात रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में उनकी मृत्यु हो गई।

पोस्टमार्टम से पुष्टि हुई है कि अंसारी की मौत कार्डियक अरेस्ट से हुई: अस्पताल सूत्र

इससे पहले, गैंगस्टर-राजनेता मुख्तार अंसारी के पोस्टमार्टम में पुष्टि हुई थी कि उनकी मौत कार्डियक अरेस्ट से हुई है। अंसारी के परिवार ने आरोप लगाया है कि जेल में "धीमे जहर" के कारण उनकी मौत हो गई। अस्पताल के एक वरिष्ठ सूत्र, जिन्होंने पोस्टमार्टम की निगरानी की और रिपोर्ट तक पहुंच बनाई, ने नाम न छापने की शर्त पर कहा, "मुख्तार अंसारी की मौत का कारण दिल का दौरा (मायोकार्डियल इन्फ्रक्शन) पाया गया।"

इसे भी पढ़ें: Malaysia में हवा में टकराए मिलिट्री हेलिकॉप्टर, 10 लोगों की हुई है मौत

शव का पोस्टमार्टम पांच डॉक्टरों के पैनल ने किया। रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में जब पोस्टमार्टम हुआ तो मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी भी मौजूद थे.

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़