Mukhtar Ansari Death: निकला मुख्तार का जनाजा, घर से कब्रिस्तान तक ऐसी है व्यवस्था

mukhtar ansari janaja
ANI Image
रितिका कमठान । Mar 30 2024 9:49AM

वही मौत के बाद ना सिर्फ गाजीपुर और बांदा बल्कि पूरे राज्य में हाई अलर्ट है। पुलिस के अलावा 25 डिप्टी एसपी, 15 एडिशनल एसपी, 300 सब-इंस्पेक्टर, 150 इंस्पेक्टर और 10 आईपीएस रैंक के अधिकारी भी सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में जुटे हुए है।

उत्तर प्रदेश के माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की गुरुवार को हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। बांदा मेडिकल कॉलेज में मुख्तार अंसारी का पोस्टमार्टम पूरा होने के बाद शनिवार 30 मार्च को गाज़ीपुर में उसे सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा। पोस्टमार्टम के बाद मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी को सौंपा गया था। अंतिम नमाज में शामिल होने के लिए मुख्तार का बेटा ओसामा भी पहुंचा है।

वही मौत के बाद ना सिर्फ गाजीपुर और बांदा बल्कि पूरे राज्य में हाई अलर्ट है। पुलिस के अलावा 25 डिप्टी एसपी, 15 एडिशनल एसपी, 300 सब-इंस्पेक्टर, 150 इंस्पेक्टर और 10 आईपीएस रैंक के अधिकारी भी सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में जुटे हुए है। सुरक्षा के लिए 25 एसडीएम, एडीजी जोन, आईजी, डीआईजी, डीएम, सीडीओ भी तैनात है। उत्तर प्रदेश पुलिस के 5000 हजार जवान और 5000 होम गार्ड भी सुरक्षा के लिहाज से तैनात किए गए है।

मुख्तार अंसारी के जनाजे के द्वारा कब्रिस्तान में सिर्फ परिवार के लोग ही मौजूद रहेंगे। पुलिस प्रशासन ने परिवार के अलावा किसी अन्य के कब्रिस्तान में जाने पर रोक लगाई है। बता दे की पुलिस प्रशासन ने यह निर्देश जारी किया है कि परिवार के अलावा कब्रिस्तान में कोई और व्यक्ति मौजूद नहीं रहेगा। मौके पर पुलिस ने भारी फोर्स लगाई है। कब्रिस्तान जाने के सभी रास्तों को ब्लॉक कर दिया गया है।

बता दें कि मुख्तार अंसारी के घर के बाहर भी लोगों की भारी भीड़ मौजूद रही। भारी संख्या में लोगों का जमावड़ा यहां लगा रहा। मुख्तार अंसारी के घर के बाहर कई लोग मुख्तार अंसारी जिंदाबाद के नारे लगाते थे। इतिहास के दौर पर पुलिस बल तैनात है और सुरक्षा की भी करें इंतजाम किए गए हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़