Mumbai : बांद्रा में एक रिहायशी इमारत में आग लगी; कोई घायल नहीं

fire
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

आग 11वीं मंजिल तक ही सीमित थी और दमकल कर्मियों ने 10-15 मिनट के भीतर उस पर काबू पा लिया। उन्होंने बताया, इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है, और साथ ही कहा कि आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।

मुंबई के बांद्रा (पूर्व) इलाके में मंगलवार रात 12 मंजिला एक आवासीय इमारत में आग लग गई, हालांकि इसमें कोई घायल नहीं हुआ। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इमारत की 11वीं मंजिल पर लगी आग की सूचना मुंबई अग्निशमन विभाग (एमएफबी) को रात 8.54 बजे दी गई थी।

अधिकारियों के अनुसार, आग 11वीं मंजिल तक ही सीमित थी और दमकल कर्मियों ने 10-15 मिनट के भीतर उस पर काबू पा लिया। उन्होंने बताया, इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है, और साथ ही कहा कि आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़