Mumbai: सेल्समैन ने पत्नी की हत्या करने के बाद इमारत से छलांग लगाकर आत्महत्या की

suicide
प्रतिरूप फोटो
creative common

मौत की सूचना देने के लिए उसकी पत्नी को किए गए फोन का जवाब नहीं मिला और दंपति का फ्लैट बंद पाया गया। हमें फ्लैट की चाबी पेडनेकर के पहने हुए लॉकेट में मिली।’’

पश्चिमी मुंबई के गोरेगांव में शुक्रवार को 57 वर्षीय एक सेल्समैन ने कथित तौर पर अपनी भौतिक चिकित्सक (फिजियोथेरेपिस्ट) पत्नी की हत्या कर दी और फिर एक इमारत से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली।

एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान जिम उपकरण विक्रेता किशोर पेडनेकर और उनकी पत्नी राजेश्री के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि किशोर कथित तौर पर अवसादग्रस्त था।

उन्होंने कहा, ‘‘यह घटना जवाहर नगर इलाके में सुबह साढ़े पांच बजे हुई। पेडनेकर ने अपनी पत्नी राजेश्री की हत्या कर दी और फिर एक इमारत से कूदकर आत्महत्या कर ली।’’

अधिकारी ने कहा, ‘‘पेडनेकर टोपीवाला मेंशन के सामने सड़क पर पड़ा मिला। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना देने के लिए उसकी पत्नी को किए गए फोन का जवाब नहीं मिला और दंपति का फ्लैट बंद पाया गया। हमें फ्लैट की चाबी पेडनेकर के पहने हुए लॉकेट में मिली।’’

अधिकारी ने बताया कि जब फ्लैट खोला गया तो पेडनेकर की पत्नी राजेश्री हॉल में पड़ी मिली और निकटवर्ती अस्पताल ले जाने पर उसे भी मृत घोषित कर दिया गया। उन्होंने कहा, ‘‘दंपति का बेटा दिल्ली में रहता है और उसे घटना की जानकारी दे दी गई है। गोरेगांव पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़