मुरलीधरन की दक्षिण सूडान यात्रा द्विपक्षीय संबंधों में मील का पत्थर : विदेश मंत्रालय

V. Murlidharan

विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि दोनों पक्षों ने आपसी संबंधों के सभी आयामों की समीक्षा की और विभिन्न क्षेत्रों में परस्पर सहयोग को विस्तार देने की प्रतिबद्धता जाहिर की जिसमें कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य और सूचना प्रौद्योगिकी शामिल है।

नयी दिल्ली|  विदेश मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि विदेश राज्यमंत्री वी. मुरलीधरन की गत सप्ताह हुई दक्षिण सूडान यात्रा द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने में “मील का पत्थर” साबित हुई है।

मुरलीधरन 20 से 22 अक्टूबर के बीच दक्षिण सूडान गए थे और पिछले पांच साल से ज्यादा समय में ऐसा करने वाले वह भारत के पहले मंत्री हैं। यात्रा के दौरान मुरलीधरन ने दक्षिण सूडान के विदेश मामलों और अंतरराष्ट्रीय सहयोग के मंत्री मायिक आयी देंग से मुलाकात की।

विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि दोनों पक्षों ने आपसी संबंधों के सभी आयामों की समीक्षा की और विभिन्न क्षेत्रों में परस्पर सहयोग को विस्तार देने की प्रतिबद्धता जाहिर की जिसमें कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य और सूचना प्रौद्योगिकी शामिल है।

इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी बृहस्पतिवार को आसियान-भारत सम्मेलन में शिरकत करेंगे

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़